ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा में युवक को बेहरमी से पीटते हुए तानी गई पिस्टल, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप - शामली वायरल वीडियो

यूपी के शामली में वायरल हुई एक वीडियो ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है. वायरल वीडियो 7 दिन पुराना है, जिसमें कई लोग पुलिस अभिरक्षा में मौजूद एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.

थानाभवन थाना क्षेत्र
थानाभवन थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 2:33 PM IST

शामली: यूपी में लगातार पुलिस अभिरक्षा में हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. शामली जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस की अभिरक्षा में मौजूद एक युवक पर पिस्टल तानने और बेरहमी से मारपीट कर रहा है. हैरत की बात यह है कि इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना के सात दिनों बाद पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस अधिकारी पूरे मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का दम भर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आने वाली पूरी घटना 10 जून 2023 को थानाभवन थाना क्षेत्र के मंटी हसनपुर गांव की बताई जा रही है. शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में थानाभवन थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया. थाने पर दर्ज हुए मुकदमे के अनुसार 10 जून थानाभवन थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे.

इस बीच पुलिस टीम को शाम छह बजे क्षेत्र के थानाभवन थाना क्षेत्र के मंटी हसरनपुर गांव में एक संदिग्ध युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे गांव नौजल निवासी संदीप कुमार, दीपक और आकाश नाम के युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर युवक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की गई.

वीडियो में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की बेरहमी से पिटाई और संदीप नाम के अभियुक्त द्वारा उसपर पिस्टल तानते हुए हत्या करने की बात भी कही जा रही है और पुलिसकर्मी बामुश्किल हिरासत में लिए गए युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद भी थानाभवन थाना पुलिस इस पूरे मामले को दबा कर बैठ गई और प्रकरण के संबंध में जिलास्तरीय अधिकारियों को भी कोई जानकारी नही दी गई.

वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण में मौजूद उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह द्वारा आनन-फानन में थानाभवन थाने पर वीडियो में नजर आ रहे तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. उपनिरीक्षक ने नौजल निवासी संदीप कुमार, दीपक और आकाश नाम के युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, हालांकि हल्की धाराओं में दर्ज हुए इस मुकदमे में भी पुलिस आरोपियों का बचाव करते हुए नजर आई. वीडियो में मारपीट और पिस्टल तानने की घटना नजर आने के बावजूद भी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराएं मुकदमें में शामिल नही की गई.

एसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर
एसपी अभिषेक ने बताया कि प्रकरण में थानाभवन थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए मुख्य आरोपी नौजल निवासी संदीप को वारदात में प्रयुक्त मय लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके लाइसेंस निरस्तीकरण की आख्या भी तत्काल डीएम को प्रेषित की जा रही है. एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी को वारदात में शामिल शेष अभियुक्तों की भी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा इस पूरे प्रकरण में शामिल दो सब इंस्पेक्टर शामिल नजर आ रहे हैं, जिनकी कस्टडी में इस प्रकार की घटना हुई और उनके द्वारा इस संबंध में कोई विधिक सूचना नहीं दी और अग्रिम विधिक कार्रवाई भी नहीं की गई. एसपी ने बताया कि दोनों सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

शामली: यूपी में लगातार पुलिस अभिरक्षा में हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. शामली जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस की अभिरक्षा में मौजूद एक युवक पर पिस्टल तानने और बेरहमी से मारपीट कर रहा है. हैरत की बात यह है कि इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना के सात दिनों बाद पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस अधिकारी पूरे मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का दम भर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आने वाली पूरी घटना 10 जून 2023 को थानाभवन थाना क्षेत्र के मंटी हसनपुर गांव की बताई जा रही है. शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में थानाभवन थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया. थाने पर दर्ज हुए मुकदमे के अनुसार 10 जून थानाभवन थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे.

इस बीच पुलिस टीम को शाम छह बजे क्षेत्र के थानाभवन थाना क्षेत्र के मंटी हसरनपुर गांव में एक संदिग्ध युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे गांव नौजल निवासी संदीप कुमार, दीपक और आकाश नाम के युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर युवक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की गई.

वीडियो में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की बेरहमी से पिटाई और संदीप नाम के अभियुक्त द्वारा उसपर पिस्टल तानते हुए हत्या करने की बात भी कही जा रही है और पुलिसकर्मी बामुश्किल हिरासत में लिए गए युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद भी थानाभवन थाना पुलिस इस पूरे मामले को दबा कर बैठ गई और प्रकरण के संबंध में जिलास्तरीय अधिकारियों को भी कोई जानकारी नही दी गई.

वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण में मौजूद उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह द्वारा आनन-फानन में थानाभवन थाने पर वीडियो में नजर आ रहे तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. उपनिरीक्षक ने नौजल निवासी संदीप कुमार, दीपक और आकाश नाम के युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, हालांकि हल्की धाराओं में दर्ज हुए इस मुकदमे में भी पुलिस आरोपियों का बचाव करते हुए नजर आई. वीडियो में मारपीट और पिस्टल तानने की घटना नजर आने के बावजूद भी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराएं मुकदमें में शामिल नही की गई.

एसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर
एसपी अभिषेक ने बताया कि प्रकरण में थानाभवन थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए मुख्य आरोपी नौजल निवासी संदीप को वारदात में प्रयुक्त मय लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके लाइसेंस निरस्तीकरण की आख्या भी तत्काल डीएम को प्रेषित की जा रही है. एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी को वारदात में शामिल शेष अभियुक्तों की भी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा इस पूरे प्रकरण में शामिल दो सब इंस्पेक्टर शामिल नजर आ रहे हैं, जिनकी कस्टडी में इस प्रकार की घटना हुई और उनके द्वारा इस संबंध में कोई विधिक सूचना नहीं दी और अग्रिम विधिक कार्रवाई भी नहीं की गई. एसपी ने बताया कि दोनों सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.