ETV Bharat / state

शामली में खनन माफियाओं ने नष्ट किए सैकड़ों पेड़, वन विभाग ने साधी चुप्पी - यमुना तटबंध

उत्तर प्रदेश के शामली में खनन माफियाओं ने साजिश के तहत सैकड़ों पेड़ काट दिए. सैंकड़ों पेड़ नष्ट होने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

etv bharat
यमुना तटबंध पर सैंकड़ों हरे पेड़ हुए नष्ट.
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:30 AM IST

शामली: जिले में खादर क्षेत्र में यमुना तटबंध पर सैंकड़ों हरे पेड़ लगाए गए थे, जिन्हें खनन माफियाओं ने साजिश के तहत नष्ट करा दिया है. करीब पांच किलोमीटर के तटबंध से हरे पेड़ गायब होने के बावजूद भी मामले में अभी तक कोई एफआईआर तक नहीं हो पाई है.

यमुना तटबंध पर सैंकड़ों हरे पेड़ हुए नष्ट.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले के खादर क्षेत्र में गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए यमुना पर तटबंध बनाए गए हैं.
  • कैराना खादर क्षेत्र में नगलाराई से यमुना पुल तक पांच किलोमीट के तटबंध पर सैंकड़ों पेड़ लगे हुए थे.
  • खनन माफियाओं ने रास्ता निकालने के लिए सैकड़़ों पेड़ों को नष्ट करा दिया है.
  • पेड़ों को नष्ट करने के बाद बड़े पेड़ों की लकड़ियां भी मौके से गायब कर दी गई हैं.
  • सैंकड़ों पेड़ नष्ट होने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

डीएम अखिलेश सिंह का कहना है कि डीएफओ को आदेश दिया गया है कि वह मौके पर जाकर निरीक्षण करें. यदि ऐसी कोई बात है, तो फौरन मामले का संज्ञान लिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. खनन पट्टों को शर्तों के अधीन ही चलाने के आदेश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

शामली: जिले में खादर क्षेत्र में यमुना तटबंध पर सैंकड़ों हरे पेड़ लगाए गए थे, जिन्हें खनन माफियाओं ने साजिश के तहत नष्ट करा दिया है. करीब पांच किलोमीटर के तटबंध से हरे पेड़ गायब होने के बावजूद भी मामले में अभी तक कोई एफआईआर तक नहीं हो पाई है.

यमुना तटबंध पर सैंकड़ों हरे पेड़ हुए नष्ट.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले के खादर क्षेत्र में गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए यमुना पर तटबंध बनाए गए हैं.
  • कैराना खादर क्षेत्र में नगलाराई से यमुना पुल तक पांच किलोमीट के तटबंध पर सैंकड़ों पेड़ लगे हुए थे.
  • खनन माफियाओं ने रास्ता निकालने के लिए सैकड़़ों पेड़ों को नष्ट करा दिया है.
  • पेड़ों को नष्ट करने के बाद बड़े पेड़ों की लकड़ियां भी मौके से गायब कर दी गई हैं.
  • सैंकड़ों पेड़ नष्ट होने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

डीएम अखिलेश सिंह का कहना है कि डीएफओ को आदेश दिया गया है कि वह मौके पर जाकर निरीक्षण करें. यदि ऐसी कोई बात है, तो फौरन मामले का संज्ञान लिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. खनन पट्टों को शर्तों के अधीन ही चलाने के आदेश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

Intro:Up_sha_02_yamuna_mining_vis_upc10116


उत्तर प्रदेश के शामली में खनन माफियाओं ने रास्ता निकालने के लिए यमुना तटबंध पर लगे सैंकड़ों हरे पेड काट डाले हैं. हैरत की बात यह है कि मामले में अभी तक वन विभाग की ओर से कोई एफआईआर तक नही कराई गई है.Body:
शामली: जिले के खादर क्षेत्र में यमुना तटबंध पर सैंकड़ों हरे पेड लगाए गए थे, जिन्हें खनन माफियाओं ने साजिश के तहत नष्ट करा दिया है. करीब पांच किलोमीटर के तटबंध से हरे पेड़ गायब होने के बावजूद भी मामले में अभी तक कोई एफआईआर तक नही हो पाई है.

क्या है पूरा मामला?
. जिले के खादर क्षेत्र में गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए यमुना पर तटबंध बनाए गए हैं.

. कैराना खादर क्षेत्र में नगलाराई से यमुना पुल तक पांच किलोमीट के तटबंध पर सैंकड़ों पेड़ लगे हुए थे.

. खनन माफियाओं ने रास्ता निकालने के लिए इन पेड़ों को नष्ट करा दिया है. बड़े पेड़ों की लकड़ियां भी मौके से गायब कर दी गई हैं.

. सैंकड़ों पेड़ों की बलि दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है.Conclusion:
इन्होंने कहा—
डीएफओ को आदेश दिया गया है कि वह मौके पर जाकर निरीक्षण करें. यदि ऐसी कोई बात है, तो फौरन संज्ञान लिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति दोषी है, तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. खनन पट्टों को शर्तों के अधीन ही चलाने के आदेश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
— अखिलेश सिंह, डीएम शामली

बाइट: अखिलेश सिंह, डीएम शामली

नोट: खबर रैप से भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.