ETV Bharat / state

शामली में बंद फैक्ट्री में जमा किया था बारूद का ढेर, अफसरों ने छापेमारी कर लगाई सील - पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी

शामली में बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी में भारी मात्रा में बारूद व पटाखे बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने फैक्ट्री सील लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी
बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:03 PM IST

शामली: जनपद में बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी में भारी मात्रा में बारूद व पटाखे बरामद किए गए हैं. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, अधिकारियों ने सील लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में दीपावली पर्व से पूर्व भारी मात्रा में बारूद और निर्मित पटाखे बरामद किए गए(Raid on closed firecracker factory) हैं. यहां बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री में चोरी से पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों की छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, अधिकारियों ने बंद फैक्ट्री पर सील लगाते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बधुपुरा का है. यहां से टपराना जाने वाले मार्ग पर शामली निवासी हाजी शौकत के नाम पर पटाखा फैक्ट्री थी. पूर्व में हाजी शौकत की मृत्यु हो जाने पर प्रशासन ने फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द कर दिया था. लाइसेंस रद्द होने के बावजूद फैक्ट्री के अंदर पुलिस को चोरी से पटाखा तैयार किए जाने की सूचना मिली थी. मंगलवार शाम पुलिस ने बंद फैक्ट्री पर छापेमारी की. इसकी भनक लगते ही आरोपी गेट का ताला लगाकर फरार हो गए.

पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर जांच की, तो वहां से 90 किलोग्राम बारूद, 25 किलो गंधक और भारी मात्रा तैयार पटाखे बरामद हुए. पुलिस ने बारूद व पटाखों को कब्जे में ले लिया. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि बधुपुरा में पटाखा फैक्ट्री मालिक की मृत्यु हो गई थी. उसके दो बेटे बिना परमिशन के पटाखे बनाने का काम करते थे. आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके से बरामद बारूद की जांच के लिए सहारनपुर से टीम को बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही, वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


यह भी पढे़ं:शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: मालिक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


शामली: जनपद में बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी में भारी मात्रा में बारूद व पटाखे बरामद किए गए हैं. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, अधिकारियों ने सील लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में दीपावली पर्व से पूर्व भारी मात्रा में बारूद और निर्मित पटाखे बरामद किए गए(Raid on closed firecracker factory) हैं. यहां बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री में चोरी से पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों की छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, अधिकारियों ने बंद फैक्ट्री पर सील लगाते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बधुपुरा का है. यहां से टपराना जाने वाले मार्ग पर शामली निवासी हाजी शौकत के नाम पर पटाखा फैक्ट्री थी. पूर्व में हाजी शौकत की मृत्यु हो जाने पर प्रशासन ने फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द कर दिया था. लाइसेंस रद्द होने के बावजूद फैक्ट्री के अंदर पुलिस को चोरी से पटाखा तैयार किए जाने की सूचना मिली थी. मंगलवार शाम पुलिस ने बंद फैक्ट्री पर छापेमारी की. इसकी भनक लगते ही आरोपी गेट का ताला लगाकर फरार हो गए.

पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर जांच की, तो वहां से 90 किलोग्राम बारूद, 25 किलो गंधक और भारी मात्रा तैयार पटाखे बरामद हुए. पुलिस ने बारूद व पटाखों को कब्जे में ले लिया. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि बधुपुरा में पटाखा फैक्ट्री मालिक की मृत्यु हो गई थी. उसके दो बेटे बिना परमिशन के पटाखे बनाने का काम करते थे. आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके से बरामद बारूद की जांच के लिए सहारनपुर से टीम को बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही, वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


यह भी पढे़ं:शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: मालिक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.