ETV Bharat / state

मेरठ-करनाल हाईवे पर कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

यूपी के शामली में मेरठ-करनाल हाईवे हुए सड़क हादसे में युवक की जलकर मौत हो गई. हाईवे पर वाहनों के बीच हुई भिड़ंत के बाद एक कार में आग लग गई. इस दौरान कार के अंदर फंसे ड्राईवर की आग की लपटों में घिरने से मौत हो गई.

मेरठ-करनाल हाईवे पर कार में लगी आग.
मेरठ-करनाल हाईवे पर कार में लगी आग.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 4:01 PM IST

शामली: यूपी के शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां हाईवे पर वाहनों के बीच भिड़ंत के बाद एक कार आग का गोला बन गई. इस दौरान कार के अंदर फंसे ड्राईवर की आग की लपटों में घिरने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

बता दें कि जिले का मेरठ-करनाल हाईवे (709-ए) राज्य के सबसे असुरक्षित हाईवों में से एक है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हाईवे पर सभी जगह देखने को मिलती है. हाईवे पर वाहनों की बीच हुई भिड़ंत के बाद एक कार आग का गोला बन गई, जिसके अंदर बैठा ड्राईवर जिंदा जल गया.

क्या है पूरा मामला?
मेरठ-करनाल हाईवे पर हुआ यह दर्दनाक हादसा रविवार-सोमवार की रात का बताया जा रहा है. शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के काठा नदी पुल के पास एक क्रेन टूरिस्ट बस को खींचते हुए हाईवे से गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही कार की बस से भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद घायल हुए कार ड्राईवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और आग में घिरने से उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद क्रेन और बस में सवार चालक दल के लोग वाहनों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान आस-पास के ढाबों पर काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा पुलिस को मामले की सूचना देते हुए कार में लगी आग को अपने मोबाइल के कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया.

रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू
थानाध्यक्ष झिंझाना सर्वेश सिंह ने बताया कि अभी तक कार में सवार मृतक ड्राईवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कार गुडगांव के पते पर रजिस्टर्ड है, जिसके आधार पर पुलिस टीमों को तफ्तीश में लगाते हुए मृतक की शिनाख्त की कोशिशें की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- शामली: गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत दो लोग झुलसे

शामली: यूपी के शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां हाईवे पर वाहनों के बीच भिड़ंत के बाद एक कार आग का गोला बन गई. इस दौरान कार के अंदर फंसे ड्राईवर की आग की लपटों में घिरने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

बता दें कि जिले का मेरठ-करनाल हाईवे (709-ए) राज्य के सबसे असुरक्षित हाईवों में से एक है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हाईवे पर सभी जगह देखने को मिलती है. हाईवे पर वाहनों की बीच हुई भिड़ंत के बाद एक कार आग का गोला बन गई, जिसके अंदर बैठा ड्राईवर जिंदा जल गया.

क्या है पूरा मामला?
मेरठ-करनाल हाईवे पर हुआ यह दर्दनाक हादसा रविवार-सोमवार की रात का बताया जा रहा है. शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के काठा नदी पुल के पास एक क्रेन टूरिस्ट बस को खींचते हुए हाईवे से गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही कार की बस से भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद घायल हुए कार ड्राईवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और आग में घिरने से उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद क्रेन और बस में सवार चालक दल के लोग वाहनों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान आस-पास के ढाबों पर काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा पुलिस को मामले की सूचना देते हुए कार में लगी आग को अपने मोबाइल के कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया.

रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू
थानाध्यक्ष झिंझाना सर्वेश सिंह ने बताया कि अभी तक कार में सवार मृतक ड्राईवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कार गुडगांव के पते पर रजिस्टर्ड है, जिसके आधार पर पुलिस टीमों को तफ्तीश में लगाते हुए मृतक की शिनाख्त की कोशिशें की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- शामली: गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत दो लोग झुलसे

Last Updated : Nov 16, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.