शामलीः लखनऊ में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के सोशल मीडिया सैल की तत्परता से शामली में एक नाबालिग छात्रा की जान बचाई गई. दरअसल, परीक्षा में पास नही होने कारण छात्रा आत्महत्या करना चाहती थी और उसने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राफ पर कीटनाशक की फोटो के साथ आत्महत्या से जुड़ा मैसेज पोस्ट कर दिया था, जिसे साइबर सेल यूनिट ने ट्रैस करते हुए शामली पुलिस को मामले की जानकारी दी.
दरअसल, यह पूरा मामला 25 और 26 मार्च की दरमियानी रात का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शामली के थाना बाबरी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा द्वारा रात के समय सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राफ पर आत्महत्या से प्रेरित मैसेज पोस्ट किया गया था. छात्रा ने कीटनाशक दवा की फोटो अपलोड करते हुए अपने संदेश में जिंदगी से अलविदा लेने की बात लिखी थी. लेकिन, छात्रा के इस मैसेज को लखनऊ स्थित यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा ट्रैस कर लिया गया. इसके बाद लखनऊ से सीधे शामली पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए.
छात्रा के पास पहुंचे थानाध्य़क्ष: आत्महत्या का मैसेज ट्रैस होने के बाद रात को ही बाबरी थानाध्यक्ष टीम के साथ तत्काल छात्रा के नाम व पते की तस्दीक करते हुए उसके घर पहुंचे. पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग करते हुए उसे समझाबुझाकर शांत किया और उसके मन से खुदकशी के विचारों को दूर किया. एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि छात्रा परीक्षा में पास नहीं होने के कारण चिंतित थी, जिसकी काउंसलिंग कराते हुए तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित की गई. इसके चलते छात्रा की जान को बचा लिया गया. उधर, पुलिस ने परिजनों को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए छात्रा के साथ सामान्य व्यवहार की अपेक्षा की.
यह भी पढ़ें:पापा मैं फेल हो गया, आत्महत्या करने जा रहा हूं, ट्विटर पर पोस्ट मिलते ही पुलिस ने छात्र को बचा लिया