ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! गन्ने के खेत में मिला हेड कांस्टेबल का शव, पास में पड़ा था तमंचा - head constable died in shamli

शामली जिले में एक हेड कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
हेड कांस्टेबल संदीप कुमार
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:37 PM IST

शामलीः बाबरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ने के खेत में मंगलवार की सुबह एक गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो मृतक की शिनाख्त हेड कांस्टेबल संदीप कुमार (40) के रूप में हुई, जो सदर कोतवाली थाने पर तैनात थे. सूचना पर परिजनों में भी कोहराम मच गया.

एसपी अभिषेक


हेड कांस्टेबल संदीप कुमार 2000 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. वे उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र के रहने वाले थे और वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर (शामली के सीमावर्ती जिले) में रहते थे. वह रोज ड्यूटी के लिए शामली आते-जाते थे. सोमवार की सुबह जब वह स्कूटी पर ड्यूटी के लिए घर से निकलने के बाद परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया. पता लगाने के सभी प्रयास विफल हो गए. इसके बाद हेड कांस्टेबल की पत्नी नीरा मलिक ने मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने पर पति की गुमशुदगी की जानकारी दी. इसके बाद मुजफ्फरनगर और शामली दोनों जिलों में पुलिस हेड कांस्टेबल की तलाश कर रही थी. इसी बीच मंगलवार को हेड कांस्टेबल का शव बरामद हो गया.

पढ़ेंः पुलिस की मार से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने काटा हंगामा

शव के पास से मिला तमंचा
एसपी अभिषेक ने बताया कि शव के पास एक देसी तमंचा मिला है. पास में ही वह स्कूटी भी मिली है, जिस पर हेड कांस्टेबल ड्यूटी के लिए घर से निकला था. एसपी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है और फोरेंसिक टीम को भी काम पर लगाया गया है.

पत्नी और दो बच्चों का बुरा हाल
मामले की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल के परिवार के लोग भी शामली पहुंच गए. बड़े भाई अरविंद चौधरी ने बताया कि हमें अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है और इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. मृतक की पत्नी के अलावा परिवार में 17 साल की बेटी रौनक व 9 साल के बेटे समर्थ भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शामलीः बाबरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ने के खेत में मंगलवार की सुबह एक गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो मृतक की शिनाख्त हेड कांस्टेबल संदीप कुमार (40) के रूप में हुई, जो सदर कोतवाली थाने पर तैनात थे. सूचना पर परिजनों में भी कोहराम मच गया.

एसपी अभिषेक


हेड कांस्टेबल संदीप कुमार 2000 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. वे उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र के रहने वाले थे और वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर (शामली के सीमावर्ती जिले) में रहते थे. वह रोज ड्यूटी के लिए शामली आते-जाते थे. सोमवार की सुबह जब वह स्कूटी पर ड्यूटी के लिए घर से निकलने के बाद परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया. पता लगाने के सभी प्रयास विफल हो गए. इसके बाद हेड कांस्टेबल की पत्नी नीरा मलिक ने मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने पर पति की गुमशुदगी की जानकारी दी. इसके बाद मुजफ्फरनगर और शामली दोनों जिलों में पुलिस हेड कांस्टेबल की तलाश कर रही थी. इसी बीच मंगलवार को हेड कांस्टेबल का शव बरामद हो गया.

पढ़ेंः पुलिस की मार से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने काटा हंगामा

शव के पास से मिला तमंचा
एसपी अभिषेक ने बताया कि शव के पास एक देसी तमंचा मिला है. पास में ही वह स्कूटी भी मिली है, जिस पर हेड कांस्टेबल ड्यूटी के लिए घर से निकला था. एसपी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है और फोरेंसिक टीम को भी काम पर लगाया गया है.

पत्नी और दो बच्चों का बुरा हाल
मामले की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल के परिवार के लोग भी शामली पहुंच गए. बड़े भाई अरविंद चौधरी ने बताया कि हमें अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है और इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. मृतक की पत्नी के अलावा परिवार में 17 साल की बेटी रौनक व 9 साल के बेटे समर्थ भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.