ETV Bharat / state

कलम पर भारी खाकी: पटरी से उतरी यूपी पुलिस, पत्रकार की जमकर की पिटाई

शामली में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस मामले की कवरेज करने गए एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ थानेदार ने मारपीट करनी शुरू कर दी. थानेदार और पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकार की जमकर पिटाई की गई. पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि उसे हवालात में बंद कर उसे मूत्र भी पिलाया गया.

जीआरपी ने की पत्रकार के साथ मारपीट.
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 10:32 AM IST

शामली: रेलयात्रियों की जान से खिलवाड़ की खबर प्रसारित करना एक निजी चैनल के पत्रकार को भारी पड़ गया. मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के बाद कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार को निशाना बनाते हुए जीआरपी थाना इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पत्रकार का कैमरा भी फेंक दिया. पत्रकार का आरोप है कि उसे हवालात में बंद कर थानेदार ने अपना मूत्र भी पिलाया.

जीआरपी ने की पत्रकार के साथ मारपीट.

क्या है मामला
⦁ मंगलवार रात दिल्ली—सहारनपुर रेलमार्ग पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
⦁ घटना की कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे थे.
⦁ शामली जीआरपी इंचार्ज राकेश कुमार ने एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
⦁ थानेदार ने कवरेज कर रहे पत्रकार के कैमरे पर हाथ मारकर उसे फेंक दिया.
⦁ थानेदार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की.
⦁ पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने उसका मेडिकल कराने के बाद हवालात में बंद कर दिया.
⦁ पत्रकार का आरोप है कि थानेदार ने हवालात में भी मारपीट की और उसे अपना मूत्र भी पिलाया.

अवैध टेंडर की पोल खोलने से नाराज थे थानेदार
⦁ पत्रकार द्वारा करीब एक माह पहले शामली जीआरपी की मिलीभगत से रेलयात्रियों की जान से खिलवाड़ की खबर प्रसारित की गयी थी.
⦁ पत्रकार ने ट्रेनों में पुलिस की मिलीभगत से चलने वाले अवैध वेंडर्स की पोल खोली थी, जो ट्रेनों में बगैर मानकों के खाद्य पदार्थ बेचते हैं.
⦁ पत्रकार का कहना है कि खबर प्रसारित होने के बाद यह अवैध धंधा बंद हो गया था.
⦁ इसके चलते जीआरपी थाना शामली की लाखों रूपए प्रतिमाह की आमदनी भी बंद हो गई.
⦁ पत्रकार का कहना है कि इसके बाद से थानेदार उससे खासा नाराज चल रहे थे.

शामली: रेलयात्रियों की जान से खिलवाड़ की खबर प्रसारित करना एक निजी चैनल के पत्रकार को भारी पड़ गया. मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के बाद कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार को निशाना बनाते हुए जीआरपी थाना इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पत्रकार का कैमरा भी फेंक दिया. पत्रकार का आरोप है कि उसे हवालात में बंद कर थानेदार ने अपना मूत्र भी पिलाया.

जीआरपी ने की पत्रकार के साथ मारपीट.

क्या है मामला
⦁ मंगलवार रात दिल्ली—सहारनपुर रेलमार्ग पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
⦁ घटना की कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे थे.
⦁ शामली जीआरपी इंचार्ज राकेश कुमार ने एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
⦁ थानेदार ने कवरेज कर रहे पत्रकार के कैमरे पर हाथ मारकर उसे फेंक दिया.
⦁ थानेदार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की.
⦁ पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने उसका मेडिकल कराने के बाद हवालात में बंद कर दिया.
⦁ पत्रकार का आरोप है कि थानेदार ने हवालात में भी मारपीट की और उसे अपना मूत्र भी पिलाया.

अवैध टेंडर की पोल खोलने से नाराज थे थानेदार
⦁ पत्रकार द्वारा करीब एक माह पहले शामली जीआरपी की मिलीभगत से रेलयात्रियों की जान से खिलवाड़ की खबर प्रसारित की गयी थी.
⦁ पत्रकार ने ट्रेनों में पुलिस की मिलीभगत से चलने वाले अवैध वेंडर्स की पोल खोली थी, जो ट्रेनों में बगैर मानकों के खाद्य पदार्थ बेचते हैं.
⦁ पत्रकार का कहना है कि खबर प्रसारित होने के बाद यह अवैध धंधा बंद हो गया था.
⦁ इसके चलते जीआरपी थाना शामली की लाखों रूपए प्रतिमाह की आमदनी भी बंद हो गई.
⦁ पत्रकार का कहना है कि इसके बाद से थानेदार उससे खासा नाराज चल रहे थे.

Intro:UP SML MEDIA 2019_UPC10116


शामली में रेलयात्रियों की जान से खिलवाड़ की खबर प्रसारित करना एक टीवी चैनल के पत्रकार को भारी पड़ गया। मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के बाद कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार को निशाना बनाते हुए जीआरपी थाना इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया। पुलिस की इस सरेआम दादागिरी की वीडियो मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरों में कैद कर ली। घायल पत्रकार की डाक्टरी कराने के बजाय उसे हवालात में बंद कर दिया। पीडित का आरोप है कि हवालात में थानेदार ने उसे अपना मूत्र भी पिलाया। Body:
शामली: जिले में मंगलवार की रात दिल्ली—सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इस दोरान शामली जीआरपी इंचार्ज राकेश कुमार ने एक टीवी चैनल के पत्रकार को देखते ही मारपीट शुरू कर दी। थानेदार ने पहले तो कवरेज कर रहे पत्रकार के कैमरे पर हाथ मारकर उसे फेंक दिया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की गई। अन्य मीडियाकर्मियों ने पुलिस की इस खुल्लम—खुल्ला दादागिरी की वीडियो अपने कैमरों में कैद कर ली। अन्य मीडियाकर्मियों द्वारा रोकने पर पुलिस ने उनके साथ भी अभद्रता की गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी सीधे तौर पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।वारदात के बाद मीडियाकर्मियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है, जो बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है।

हवालात में बंद कर पिलाया मूत्र
. पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल पत्रकार की डाक्टरी कराने के बाद उसे थाने की हवालात में बंद कर दिया। पीडित पत्रकार का आरोप है कि थानेदार ने हवालात में भी मारपीट करते हुए उसे अपना मूत्र पिलाया।

. वारदात के बाद शामली जनपद के मीडियाकर्मियों में आक्रोश फैल गया। मीडियाकर्मियों ने जीआरपी थाने का घेराव करते हुए थानेदार की इस शर्मनाक हरकत पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

. शामली जीआरपी पुलिस की यह शर्मनाक घटना अधिकारियों के कानों तक भी पहुंची, लेकिन इसके बाद भी जीआरपी पुलिस ने पत्रकार को नही छोड़ा।

. पत्रकार से मारपीट की घटना मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे की होने के बावजूद पत्रकार को सुबह तकरीबन चार बजे डाक्टरी के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा सीएचसी शामली लाया गया, जहां से उसे गंभीर चोटों के चलते रेफर कर दिया गया।

आखिर क्यों हुआ पत्रकार से ऐसा स्लूक ?
पीडित पत्रकार द्वारा तकरीबन एक माह पूर्व शामली जीआरपी पुलिस की मिलीभगत से रेलयात्रियों की जान से खिलवाड़ की खबर प्रसारित की गई थी। पत्रकार ने ट्रेनों में पुलिस की मिलीभगत से चलने वाले अवैध वैंडर्स की पोल खोली थी, जो ट्रेनों में बगैर मानकों के खाद्य पदार्थ बेचते हैं, जिनके सेवन से यात्री बीमार भी हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि खबर प्रसारित होने के बाद यह अवैध धंधा बंद होने के चलते जीआरपी थाना शामली की लाखों रूपए प्रतिमाह की आमदनी भी बंद हो गई थी, जिसके चलते थानेदार साहब पत्रकार से खासे नाराज चल रहे थे।

बाइट: डाक्टर
नोट— श्रीमान जी पीडित पत्रकार का नाम अमित शर्मा है, जो न्यूज 24 टीवी चैनल से स्थानीय रिपोर्टर है।Conclusion:null
Last Updated : Jun 12, 2019, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.