शामली: जिला मुख्यालय स्थित आजाद चौक पर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मोहल्ला आजाद चौक में खुर्शीद और बिलाल पक्ष में कहासुनी हो गई थी.
- कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए.
- दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू होने पर कई लोग घायल हो गए.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर किया.
- दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीओ सिटी नवीन कुमार का कहना है कि थाना कोतवाली शामली क्षेत्र के आजाद चौक में पुलिस को दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस झगड़े के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.