ETV Bharat / state

Shamli Crime News: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की मास्टरमाइंड निकली महिला

शामली पुलिस (Shamli Police) और एसओजी टीम ने फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के इस मामले में एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Shamli Crime
Shamli Crime
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:18 PM IST

शामली: कांधला थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व तमंचे के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में शामिल एक महिला सहित 4 आरोपियों को पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूट की नकदी, तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किया है.


कैराना सीओ अमरदीप मौर्य ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि 10 मार्च को कांधला थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली की माइक्रो फाइनेंस शाखा के कर्मचारी फारूक से 60 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और बैग के लूट की वारदात सामने आई थी. वारदात के बाद पुलिस ने पीड़ित की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आयशा, वाजिद और साबिर निवासी गांव नाला कांधला क्षेत्र जबकि नदीम निवासी गांव मलकपुर कैराना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी में से 39 हजार रुपये, एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, पीड़ित का आइडी कार्ड, थंब स्कैनर, चार्जर, बैग और पासबुक बरामद कर लिया है. जबकि लूट में शामिल एक आरोपी मुस्तफा निवासी गांव नाला कांधला फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है.


कैराना सीओ ने बतााया कि फाइनेंस कर्मचारी फारूक प्रत्येक माह की 10 तारीख को ऋण की किस्त लेने गांव नाला में आया करता था. गिरफ्तार आयशा गांव की महिलाओं को एकत्र कर ऋण दिलवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कराती थी. पुलिस की पूछताछ में आयशा ने बताया कि वह अपने चचिया ससुर के लड़के वाजिद के साथ मिलकर कर्मचारी से लूट की योजना बनाई थी. इसमें महिला ने अपने देवर साबिर, पड़ोसी नदीम और मुस्तफा को भी शामिल किया था. वारदात के दिन आयशा कुछ महिलाओं को लेकर शामली चली गई थी. जबकि साबिर घर पर ही था. जिसने कर्मचारी की रैकी की थी. इसके बाद वाजिद, नदीम और मुस्तफा ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. आयशा ने पुलिस को बताया कि अगले दिन सभी ने लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया था. सीओ ने बताया कि आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढे़ं- Sonbhadra Video viral: दारोगा का घूस लेने का वीडियो वायरल, एडिशनल एसपी ने किया निलंबित

शामली: कांधला थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व तमंचे के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में शामिल एक महिला सहित 4 आरोपियों को पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूट की नकदी, तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किया है.


कैराना सीओ अमरदीप मौर्य ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि 10 मार्च को कांधला थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली की माइक्रो फाइनेंस शाखा के कर्मचारी फारूक से 60 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और बैग के लूट की वारदात सामने आई थी. वारदात के बाद पुलिस ने पीड़ित की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आयशा, वाजिद और साबिर निवासी गांव नाला कांधला क्षेत्र जबकि नदीम निवासी गांव मलकपुर कैराना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी में से 39 हजार रुपये, एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, पीड़ित का आइडी कार्ड, थंब स्कैनर, चार्जर, बैग और पासबुक बरामद कर लिया है. जबकि लूट में शामिल एक आरोपी मुस्तफा निवासी गांव नाला कांधला फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है.


कैराना सीओ ने बतााया कि फाइनेंस कर्मचारी फारूक प्रत्येक माह की 10 तारीख को ऋण की किस्त लेने गांव नाला में आया करता था. गिरफ्तार आयशा गांव की महिलाओं को एकत्र कर ऋण दिलवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कराती थी. पुलिस की पूछताछ में आयशा ने बताया कि वह अपने चचिया ससुर के लड़के वाजिद के साथ मिलकर कर्मचारी से लूट की योजना बनाई थी. इसमें महिला ने अपने देवर साबिर, पड़ोसी नदीम और मुस्तफा को भी शामिल किया था. वारदात के दिन आयशा कुछ महिलाओं को लेकर शामली चली गई थी. जबकि साबिर घर पर ही था. जिसने कर्मचारी की रैकी की थी. इसके बाद वाजिद, नदीम और मुस्तफा ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. आयशा ने पुलिस को बताया कि अगले दिन सभी ने लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया था. सीओ ने बताया कि आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढे़ं- Sonbhadra Video viral: दारोगा का घूस लेने का वीडियो वायरल, एडिशनल एसपी ने किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.