शामली: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी ने मौलाना साद के फार्म हाउस पर छापेमारी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट का सहयोग किया था. इस यूनिट के इंचार्ज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
बता दें कि 23 अप्रैल को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के कांधला स्थित फार्म हाउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की थी. कांधला थाने पर तैनात दो दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों ने छापेमारी के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच यूनिट का सहयोग किया था.
छापेमारी के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट के इंचार्ज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर शामली पुलिस में भी खलबली मच गई है. जिसे देखते हुए एसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर दिल्ली पुलिस का सहयोग देने वाले दारोगाओं समेत पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. टेस्ट रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन में रखा जाएगा.