शामली: जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऋतु इंडस्ट्रीज में सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी, जहां पर लाखों का माल रखा हुआ था. दमकल विभाग की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
- जिले के कण्डेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ऋतु इंडस्ट्रीज के नाम से पेपर ग्लास की फैक्ट्री है.
- फैक्ट्री मालिक अंकित गोयल को सोमवार की सुबह लेबर ने गोदाम से धुआं निकलने की सूचना दी.
- गोदाम खोला गया, तो वहां पर भीषण आग लगी हुई थी. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई.
- सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें साजो-सामान के साथ मौके पर पहुंच गई.
- दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
- फैक्ट्री मालिक आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का दावा कर रहे हैं.
कंडेला इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह आठ बजे ऋतु इंडस्ट्रीज में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर पांच फायर टेण्डरों को मौके पर भेजकर आग बुझाई गई. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का सही पता चल पाएगा. नुकसान का भी बाद ही आकलन किया जाएगा.
अजीज अहमद, एफएसओ