ETV Bharat / state

गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने किया हाईवे जाम

शामली में 3 चीनी मिलों पर किसानों का 560 करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान बकाया होने से आक्रोशित किसानों ने पानीपत खटीमा हाईवे पर चक्का जाम लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
किसानों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:59 PM IST

शामली: जिले में गन्ना भुगतान की मांग (demand for sugarcane payment) को लेकर मंगलवार को किसानों ने पानीपत खटीमा हाईवे जाम (Panipat Khatima Highway Jam) कर दिया. चक्का जाम के चलते दिन भर लोगों को भारी परेशानी हुई. किसानों ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगे अधिकारियों के सामने रखी.

दरअसल, शामली में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में 5 सितंबर से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. जिले की तीनों चीनी मिलों पर किसानों का 500 करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान बकाया चल रहा है. किसानों, मिल अधिकारियों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन किसान सम्पूर्ण भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है.

सम्पूर्ण भुगतान के लिए मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे से किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने हाईवे पर अपने ट्रेक्टर खड़े करते हुए जाम लगाया, जिसके चलते हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगने के चलते ट्रैफिक पुलिस को जिले के बॉर्डर एरिया में बैरिकेट्स लगाकर रुट डाइवर्ट करना पड़ा. किसानों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से गन्ना भुगतान समेत किसानों की मुआवजे और बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग की.

यह भी पढ़ें: शामली में पांच गांवों की पंचायत, विद्युतकर्मियों को घर में न घुसने देने का ऐलान

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी मिल अधिकारियों के हवाले से 120 करोड़ का भुगतान कराने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन यह हमें बिलकुल भी मंजूर नही है. राकेश टिकैत ने कहा कि हम सब यहां पर गोवर्धन पूजा तक बैठने के लिए तैयार हैं. जब तक सम्पूर्ण भुगतान नहीं होगा, तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है, लेकिन किसान भी अब झुकने वाला नहीं है. इस धरना प्रदर्शन में वेस्ट यूपी के कई जिलों के किसान शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: शामली में बेटों की जमानत का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, जंगल में फेंका

शामली: जिले में गन्ना भुगतान की मांग (demand for sugarcane payment) को लेकर मंगलवार को किसानों ने पानीपत खटीमा हाईवे जाम (Panipat Khatima Highway Jam) कर दिया. चक्का जाम के चलते दिन भर लोगों को भारी परेशानी हुई. किसानों ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगे अधिकारियों के सामने रखी.

दरअसल, शामली में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में 5 सितंबर से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. जिले की तीनों चीनी मिलों पर किसानों का 500 करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान बकाया चल रहा है. किसानों, मिल अधिकारियों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन किसान सम्पूर्ण भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है.

सम्पूर्ण भुगतान के लिए मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे से किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने हाईवे पर अपने ट्रेक्टर खड़े करते हुए जाम लगाया, जिसके चलते हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगने के चलते ट्रैफिक पुलिस को जिले के बॉर्डर एरिया में बैरिकेट्स लगाकर रुट डाइवर्ट करना पड़ा. किसानों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से गन्ना भुगतान समेत किसानों की मुआवजे और बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग की.

यह भी पढ़ें: शामली में पांच गांवों की पंचायत, विद्युतकर्मियों को घर में न घुसने देने का ऐलान

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी मिल अधिकारियों के हवाले से 120 करोड़ का भुगतान कराने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन यह हमें बिलकुल भी मंजूर नही है. राकेश टिकैत ने कहा कि हम सब यहां पर गोवर्धन पूजा तक बैठने के लिए तैयार हैं. जब तक सम्पूर्ण भुगतान नहीं होगा, तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है, लेकिन किसान भी अब झुकने वाला नहीं है. इस धरना प्रदर्शन में वेस्ट यूपी के कई जिलों के किसान शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: शामली में बेटों की जमानत का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, जंगल में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.