ETV Bharat / state

शामली: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, एसपी ने संभाला मोर्चा

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 10:17 PM IST

शामली: जिले में कांधला थाना क्षेत्र में हुए दंपत्ति से हुए लूट की वारदात पर शामली पुलिस काफी सक्रिय दिखी. शामली एसपी अजय कुमार के अगुआई में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बदमाशों की घेरा बंदी कर ली.

बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान फोर्स के साथ एसपी अजय कुमार

शामली: जिले में दंपति से शातिर बदमाशों द्वारा लूट का प्रकरण सामने आया है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसपी अजय कुमार ने फोर्स के साथ मोर्चा संभाला. पुलिस टीम ने कॉम्बिंग अभियान शुरू किया. इस बीच बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग अभी जारी है.

बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान फोर्स के साथ एसपी अजय कुमार

जानें पूरा मामला-

  • मामला कांधला थाना क्षेत्र का है. दो हथियारबंद बदमाशों ने दंपति से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
  • पीड़ितों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. एसपी अजय कुमार फौरन स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
  • दंपति के बताए लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली.
  • पुलिस के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर लुटेरे आकाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है.
  • वहीं आकाश के साथ के दूसरे लुटेरे की एसपी की अगुवाई में गन्ने के खेतों में तलाश जारी है.

बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दंपति से उनका पर्स लूट लिया था. सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बदमाशों के संबंध में पूछताछ के बाद घेराबंदी दी कर ली गई . आकाश नाम का एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा बदमाश गन्ने के खेतों में छिपा बैठा है, जिसके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.
-अजय कुमार, एसपी, शामली

शामली: जिले में दंपति से शातिर बदमाशों द्वारा लूट का प्रकरण सामने आया है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसपी अजय कुमार ने फोर्स के साथ मोर्चा संभाला. पुलिस टीम ने कॉम्बिंग अभियान शुरू किया. इस बीच बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग अभी जारी है.

बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान फोर्स के साथ एसपी अजय कुमार

जानें पूरा मामला-

  • मामला कांधला थाना क्षेत्र का है. दो हथियारबंद बदमाशों ने दंपति से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
  • पीड़ितों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. एसपी अजय कुमार फौरन स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
  • दंपति के बताए लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली.
  • पुलिस के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर लुटेरे आकाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है.
  • वहीं आकाश के साथ के दूसरे लुटेरे की एसपी की अगुवाई में गन्ने के खेतों में तलाश जारी है.

बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दंपति से उनका पर्स लूट लिया था. सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बदमाशों के संबंध में पूछताछ के बाद घेराबंदी दी कर ली गई . आकाश नाम का एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा बदमाश गन्ने के खेतों में छिपा बैठा है, जिसके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.
-अजय कुमार, एसपी, शामली

Intro:UP SML COMBING 2019_UPC10116


शामली जिले में दंपत्ति से लूटपाट कर भाग रहे हथियार बंद बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. वारदात की सूचना पर पहुंचे एसपी ने बुलेट प्रूफ जॉकेट पहनकर मोर्चा संभालते हुए कांबिंग अभियान शुरू किया. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी की तलाश में पुलिस की कांबिंग अभी जारी है. Body:
शामली: मामला जनपद के कांधला थाना क्षेत्र का है. यहां पर दो हथियारबंद बदमाशों ने दंपत्ति से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ितों द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मैसेज वायरल सैट पर फ्लैश होने के बाद एसपी अजय कुमार फौरन स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दंपत्ति द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली. पुलिस द्वारा घेरने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में पुलिस ने बागपत निवासी बदमाश आकाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी गन्ने के खेतों में छिप गया.

एसपी ने संभाला मोर्चा, तलाश जारी
. एसपी अजय कुमार ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया.

. वें बुलेट प्रूफ जॉकेट पहनकर सरकारी पिस्टल के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गए.

.मुठभेड़ के दोरान पुलिस ने आकाश नाम के बदमाश को लूट के 35 हजार रूपए, तमंचे, कारतूस और बाइक के साथ घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया.

. पुलिस टीमों द्वारा एसपी की अगुवाई में गन्ने के खेतों की कांबिग करते हुए फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

. घायल बदमाश का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है, फिलहाल उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

इन्होंने कहा—
शामली में कांधला थाना क्षेत्र की वारदात की है. यहां सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक दंपत्ति से उनका पर्स लूट लिया है. पर्स में रूपये भी थे. सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बदमाशों के संबंध में पूछताछ के बाद घेराबंदी की गई. कांबिंग और मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हुआ है, जिसका नाम आकाश है. दूसरा बदमाश यहीं गन्ने के खेतों में छिपा बैठा है, जिसके लिए पुलिस पार्टी कांबिंग कर रही है. गिरफ्तार बदमाश आकाश के कब्जे से लूटा गया 35 हजार रूपया, तमंचा और चार जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

बाइट: सुहेल, दंपत्ति का भतीजा
बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.