ETV Bharat / state

शामली: कैराना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 घायल - shamli police

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की वारदात सामने आई है. संघर्ष में गोलियां, धारदार हथियार और पत्थरबाजी से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

shamli news
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:13 AM IST

शामली: जिले के कैराना कस्बे में रंजिश के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में गोलियां और धारदार हथियार चलने से आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर वारदात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एहतिहात के तौर पर पीएसी बल को भी तैनात किया गया है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
क्या है पूरा मामलादो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की यह वारदात कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा की है. यहां पर सोमवार की देर शाम वसी अहमद कुरैशी और इस्तियाक कुरैशी पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. फायरिंग के साथ धारदार हथियार और ईंट-पत्थर भी चले. सूचना पर कैराना कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स फौरन मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए घायलों को प्राथमिकता के साथ अस्पताल भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने संघर्ष के आरोप में चार लोगों को हिरासत में भी लिया.विवाद में कई गंभीरखूनी संघर्ष के दौरान वसी अहमद पक्ष से तहसीम नाम के युवक को हाथ और सीने में गोली भी मारी गई, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा दोनों पक्षों पक्षों से नसीर, नईम, शमीम, उम्मीद, मुजम्मिल, नाजिम और इस्तखार भी घायल हुए हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने एहतिहात के तौर पर कायस्थवाड़ा मोहल्ले में पीएसी बल तैनात कर दिया है.दो दिन पहले भी हुआ था विवाददोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले भी विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के इस्तखार की ओर से दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई सामने नही आई थी. बताया जा रहा है कि सोमवार को एक पक्ष द्वारा प्लानिंग के तहत दूसरे पक्ष पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटते हुए कानून को हाथ में लेने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई में जुट गई है.

क्या बोले जिम्मेदार
एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में वसी अहम कुरैशी और इस्तियाक कुरैशी के दो परिवारों के बीच में कहासुनी हो गई थी. दोनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. कहासुनी के बाद बात बिगड़ गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. संघर्ष में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा वारदात में शामिल चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जांच-पड़ताल कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

शामली: जिले के कैराना कस्बे में रंजिश के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में गोलियां और धारदार हथियार चलने से आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर वारदात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एहतिहात के तौर पर पीएसी बल को भी तैनात किया गया है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
क्या है पूरा मामलादो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की यह वारदात कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा की है. यहां पर सोमवार की देर शाम वसी अहमद कुरैशी और इस्तियाक कुरैशी पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. फायरिंग के साथ धारदार हथियार और ईंट-पत्थर भी चले. सूचना पर कैराना कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स फौरन मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए घायलों को प्राथमिकता के साथ अस्पताल भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने संघर्ष के आरोप में चार लोगों को हिरासत में भी लिया.विवाद में कई गंभीरखूनी संघर्ष के दौरान वसी अहमद पक्ष से तहसीम नाम के युवक को हाथ और सीने में गोली भी मारी गई, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा दोनों पक्षों पक्षों से नसीर, नईम, शमीम, उम्मीद, मुजम्मिल, नाजिम और इस्तखार भी घायल हुए हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने एहतिहात के तौर पर कायस्थवाड़ा मोहल्ले में पीएसी बल तैनात कर दिया है.दो दिन पहले भी हुआ था विवाददोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले भी विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के इस्तखार की ओर से दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई सामने नही आई थी. बताया जा रहा है कि सोमवार को एक पक्ष द्वारा प्लानिंग के तहत दूसरे पक्ष पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटते हुए कानून को हाथ में लेने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई में जुट गई है.

क्या बोले जिम्मेदार
एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में वसी अहम कुरैशी और इस्तियाक कुरैशी के दो परिवारों के बीच में कहासुनी हो गई थी. दोनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. कहासुनी के बाद बात बिगड़ गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. संघर्ष में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा वारदात में शामिल चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जांच-पड़ताल कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.