ETV Bharat / state

शामली में स्कार्पियो लूटने के लिए की गई थी चालक की हत्या - शामली समाचार

यूपी के शामली में स्कार्पियो गाड़ी लूटने की नीयत से चालक की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य बदमाश फरार बताए जा रहे हैं.

driver murdered in shamli# three murder accused arrested in shamli
शामली में चालक की हत्या के आरोपी.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:03 PM IST

शामली: जिले में एकाएक संगीन अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले के थाना झिंझाना क्षेत्र में दो दिसंबर को गन्ने के खेत में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी लूटने की नीयत से बदमाशों ने ड्राईवर की हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया था. शव बरामद होने के बाद तहकीकात में जुटी पुलिस ने सर्विसलांस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

गन्ने के खेत में मिला था शव
दो दिसंबर को शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में गागौर-झिंझाना मार्ग पर गन्ने के खेत से एक व्यक्ति का गोली लगा शव बरामद हुआ था. घटनास्थल के पास से ही खेत में फंसी एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई थी. मृतक की शिनाख्त झिंझाना निवासी राजकुमार के रूप में हुई थी. राजकुमार अपने किसी परिचित की स्कार्पियो गाड़ी पर ड्राईवर था. मृतक के भाई रामकुमार ने झिंझाना थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. इसके बाद अधिकारियों ने कई टीमें गठित कर हत्या की वारदात के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी.

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
हत्या की वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीमों ने सर्विसलांस सेल की मदद से झिंझाना क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी निरंकार, जिवाना बागपत निवासी दीपक उर्फ लीला और ताना गढ़ीपुख्ता निवासी रोहित नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इन तीनों बदमाशों ने अपने साथी दरगाहपुर निवासी प्रदीप और सचिन उर्फ जोंटी के साथ मिलकर स्कार्पियो गाड़ी लूटने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद स्कार्पियो गाड़ी खेत में फंसने के चलते बदमाश उसे ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. इसके बाद बदमाश सैंट्रो कार में बैठकर फरार हो गए थे.

आरोपियों से तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस और वारदात में प्रयुक्त सैंट्रो कार बरामद कर ली है. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस वारदात में फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए ताबड़तोड़ दबिशें डाल रही है.

दो दिसंबर को एक अज्ञात शव और स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव की पहचान कराई थी. मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. पुलिस की विभिन्न टीमें वारदात के खुलासे के लिए लगाई गई थी. पुलिस ने आलाकत्ल और घटना में प्रयोग की गई सैंट्रो कार भी बरामद कर ली गई है. हत्या का मोटिव स्कार्पियो गाड़ी लूटने का था, लेकिन घटना के बाद स्कार्पियो गाड़ी फंस गई थी, जिसके बाद बदमाश उसे ले जा नही पाए.
-सुकीर्ति माधव, एसपी शामली

शामली: जिले में एकाएक संगीन अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले के थाना झिंझाना क्षेत्र में दो दिसंबर को गन्ने के खेत में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी लूटने की नीयत से बदमाशों ने ड्राईवर की हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया था. शव बरामद होने के बाद तहकीकात में जुटी पुलिस ने सर्विसलांस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

गन्ने के खेत में मिला था शव
दो दिसंबर को शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में गागौर-झिंझाना मार्ग पर गन्ने के खेत से एक व्यक्ति का गोली लगा शव बरामद हुआ था. घटनास्थल के पास से ही खेत में फंसी एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई थी. मृतक की शिनाख्त झिंझाना निवासी राजकुमार के रूप में हुई थी. राजकुमार अपने किसी परिचित की स्कार्पियो गाड़ी पर ड्राईवर था. मृतक के भाई रामकुमार ने झिंझाना थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. इसके बाद अधिकारियों ने कई टीमें गठित कर हत्या की वारदात के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी.

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
हत्या की वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीमों ने सर्विसलांस सेल की मदद से झिंझाना क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी निरंकार, जिवाना बागपत निवासी दीपक उर्फ लीला और ताना गढ़ीपुख्ता निवासी रोहित नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इन तीनों बदमाशों ने अपने साथी दरगाहपुर निवासी प्रदीप और सचिन उर्फ जोंटी के साथ मिलकर स्कार्पियो गाड़ी लूटने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद स्कार्पियो गाड़ी खेत में फंसने के चलते बदमाश उसे ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. इसके बाद बदमाश सैंट्रो कार में बैठकर फरार हो गए थे.

आरोपियों से तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस और वारदात में प्रयुक्त सैंट्रो कार बरामद कर ली है. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस वारदात में फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए ताबड़तोड़ दबिशें डाल रही है.

दो दिसंबर को एक अज्ञात शव और स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव की पहचान कराई थी. मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. पुलिस की विभिन्न टीमें वारदात के खुलासे के लिए लगाई गई थी. पुलिस ने आलाकत्ल और घटना में प्रयोग की गई सैंट्रो कार भी बरामद कर ली गई है. हत्या का मोटिव स्कार्पियो गाड़ी लूटने का था, लेकिन घटना के बाद स्कार्पियो गाड़ी फंस गई थी, जिसके बाद बदमाश उसे ले जा नही पाए.
-सुकीर्ति माधव, एसपी शामली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.