ETV Bharat / state

शामली: अवैध खनन पर जिला प्रशासन शिकंजा, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत कई गाड़ियां जब्त

जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. टीम ने खनन प्वाइंट से 18 ट्रॉली, सात ट्रैक्टर, कार और दो बाइकों को जब्त कर लिया है. खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज जाएगा.

शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए की छापेमारी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:22 AM IST

शामली: जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. एसडीएम कैराना ने अवैध खनन की शिकायतों के चलते के साथ कैराना इलाके में पड़ने वाले यमुना खादर के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर लिया है.

शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए की छापेमारी
किसानों ने किया अवैध खनन का विरोध
  • कई दिनों से स्थानीय किसान अवैध खनन का विरोध कर रहे थे.
  • किसानों द्वारा अवैध खनन की शिकायत कमिश्नर से भी की गई थी.
  • जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की.
  • छापेमारी की सूचना पाकर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस ने मौके पर 18 ट्राली, सात ट्रैक्टर, कार और दो बाइकों को जब्त कर लिया है.


अवैध खनन को लेकर सीबीआई द्वारा प्रदेश के कई जनपदों में छापेमारी की जा रही है. शामली जिला भी अवैध खनन के चलते सीबीआई के रडार पर है. एक साल पहले सीबीआई की टीम ने जिले में डेरा डाला था, जिसके बाद यहां होने वाले अवैध खनन के बारे में साक्ष्य एकत्र किए थे. सीबीआई द्वारा इस काले कारोबार में संलिप्त खनन माफियाओं और जिम्मेदार सरकारी अमले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था.
डॉ. अमित पाल शर्मा, एसडीएम, कैराना

शामली: जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. एसडीएम कैराना ने अवैध खनन की शिकायतों के चलते के साथ कैराना इलाके में पड़ने वाले यमुना खादर के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर लिया है.

शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए की छापेमारी
किसानों ने किया अवैध खनन का विरोध
  • कई दिनों से स्थानीय किसान अवैध खनन का विरोध कर रहे थे.
  • किसानों द्वारा अवैध खनन की शिकायत कमिश्नर से भी की गई थी.
  • जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की.
  • छापेमारी की सूचना पाकर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस ने मौके पर 18 ट्राली, सात ट्रैक्टर, कार और दो बाइकों को जब्त कर लिया है.


अवैध खनन को लेकर सीबीआई द्वारा प्रदेश के कई जनपदों में छापेमारी की जा रही है. शामली जिला भी अवैध खनन के चलते सीबीआई के रडार पर है. एक साल पहले सीबीआई की टीम ने जिले में डेरा डाला था, जिसके बाद यहां होने वाले अवैध खनन के बारे में साक्ष्य एकत्र किए थे. सीबीआई द्वारा इस काले कारोबार में संलिप्त खनन माफियाओं और जिम्मेदार सरकारी अमले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था.
डॉ. अमित पाल शर्मा, एसडीएम, कैराना

Intro:Up_sha_02_khanan_vis_upc10116

शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, वें मौके से फरार हो गए. टीम ने खनन प्वाइंट से 18 ट्राली, सात ट्रैक्टर, कार व दो बाइक जब्त कर ली हैं. खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. Body:शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, वें मौके से फरार हो गए. टीम ने खनन प्वाइंट से 18 ट्राली और सात ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं. खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

शामली: एसडीएम कैराना ने अवैध खनन की शिकायतों के चलते टीम के साथ कैराना इलाके में पड़ने वाले यमुना खादर के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से रेत से लदी 18 ट्राली, सात ट्रैक्टर, बाइकें व कार जब्त की गई, लेकिन खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

किसान कर रहे अवैध खनन का विरोध
. पिछले कई दिनों से स्थानीय किसान अवैध खनन का विरोध कर रहे थे. किसानों द्वारा अवैध खनन की शिकायत कमिश्नर से भी की गई थी.

. किसानों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से छापेमारी की.

. छापेमारी के दोरान खनन माफिया भाग खड़े हुए, जबकि पुलिस ने मौके पर मौजूद वाहनों को जब्त कर लिया.

सीबीआई के रड़ार पर भी शामली
अवैध खनन को लेकर सीबीआई द्वारा प्रदेश के कई जनपदों में छापेमारी की जा रही है. शामली जिला भी अवैध खनन के चलते सीबीआई के रडार पर है. एक साल पहले सीबीआई की टीम ने जिले में डेरा डाला था, जिसके बाद यहां होने वाले अवैध खनन के बारे में साक्ष्य एकत्र किए थे. सीबीआई द्वारा इस काले कारोबार में संलिप्त खनन माफियाओं और जिम्मेदार सरकारी अमले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था. Conclusion:इनका कहना-
इस्सोपुर खुरगान में अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीमों को साथ लेकर छापेमारी की गई थी, मौके से रेत से भरी दर्जनों ट्रैक्टर—ट्रालियों, 4 बुग्गियां, 2 बाइक व एक कार को सीज किया गया है. रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेक्षित की जा रही है. मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
— डा. अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

बाइट: डा. अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.