शामली: जिले में शासन द्वारा नामित नोडल पुलिस अधिकारी के रूप में पीटीएस उन्नाव से पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीचंद्र प्रकाश सोमवार को शामली जिले में पहुंचे थे. उन्होंने डीएम-एसपी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कोरोना संकट की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते अपराधों पर भी अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने टॉप-10 अपराधियों के अलावा, माफियाओं और सक्रिय अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने और संगीन मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए.
पुलिस लाइन में की समीक्षा बैठक
नामित नोडल पुलिस अधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल, सीएमओ संजय भटनागर, जेडी अभियोजन, एएसपी और क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने जनपद में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, नियंत्रण के प्रयास, रिकवरी रेट, टेस्टिंग और उपचार के संसाधनों की जानकारी ली.
नोडल अधिकारी ने कोरोना संकट के हालातों की वजह से बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. टॉप-10 अपराधियों के साथ-साथ माफियाओं और सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई एवं महिला अपराध समेत अन्य संगीन मुकदमों के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी करने के भी निर्देश दिए.
कंटेनमेंट जोन पहुंचे नोडल पुलिस अधिकारी
नोडल पुलिस अधिकारी ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आए कई विशेष इलाकों और कंटेनमेंट जोन का भी भ्रमण किया. कंटेनमेंट जोन में नियम-कायदों का प्रभावी ढंग से पालन कराने और संक्रमण की रोकथाम के प्रभावी उपाय एवं टेस्टिंग पर जोर देने के दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित पंजाबी कॉलोनी और जैन मोहल्ले में पहुंचकर वहां के हालातों और पुलिस-प्रशासनिक अमले की सक्रियता का भी जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन बनाने की तिथि, लॉकडाउन के पालन में पुलिस सक्रियता, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग, सर्वे, सेनेटाइजेशन आदि की जानकारी भी ली. इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल नोडल पुलिस अधिकारी के साथ मौजूद रहे.
बाबरी और कैराना थाने भी पहुंचे
नामित नोडल पुलिस अधिकारी श्रीचंद्र प्रकाश ने जनपद के बाबरी और कैराना थाने का भी भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया. थानों पर बनाए गए कोविड हेल्प डेस्क और संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के उपायों की भी समीक्षा उनके द्वारा की गई. इसके साथ ही थानों के अभिलेखों की जांच करते हुए क्षेत्र में अपराध के ग्राफ का भी जायजा नोडल अधिकारी ने लिया. उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को आपराधिक मुकदमों में नियमित समीक्षा कर थाना प्रभारियों से प्रगति की जानकारी करते रहने के भी दिशा-निर्देश दिए.