शामली: सर्राफ के घर डकैती डालने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. वहीं एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, दो देसी तमंचे, 19 कारतूस और एक कार भी बरामद की. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली में ऑटो चलाते थे. मौका मिलने पर वे वारदातों को अंजाम देते थे.
सर्राफ के घर डालने वाले थे डकैती
- एएसपी ने बताया कि बदमाशों को रात्रि में ही एक सर्राफ के घर में डकैती डालनी थी.
- इसके लिए वे मोहल्ले में खाली पड़े प्लॉट में योजना बना रहे थे.
- पकड़े गए बदमाशों के नाम फैजान, हिलाल, साहिल और हरोज बताए गए हैं.
- आरोपियों ने फरार साथी का नाम इंतजार बताया है.
- बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस, दो देसी तमंचे और 315 बोर के 14 कारतूस के अलावा एक कार भी बरामद की गई है.
- एसपी अजय कुमार ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैराना पुलिस टीम कांधला रोड पर गश्त कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर मोहल्ला रेतावाला में बदमाशों की घेराबंदी की. इसके बाद चार बदमाशों को दबोच लिया गया है, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. पकड़े गए आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. चारों आरोपी दिल्ली में ऑटो चलाने वाले बताए जा रहे हैं.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली