ETV Bharat / state

पिता की मौत के बाद जंगलों में पड़ा मिला लापता बेटे का शव - लापता बेटे का शव बरामद

शामली में पिता की संदिग्ध मौत के चार दिन बाद लापता बेटे का शव नग्न अवस्था में जंगलों से बरामद हुआ. युवक की पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जंगल में मिला शव.
जंगल में मिला शव.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:31 PM IST

शामली: पिता की संदिग्ध मौत के बाद लापता बेटे का शव रविवार को जंगल से बरामद हुआ. पुलिस ने हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की आशंका जताई है. युवक की लाश नग्न अवस्था में बरामद हुई है. शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पिता से हुई थी कहासुनी

झिंझाना और गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव पिंडौरा जहांगीरपुर निवासी पदम सिंह की चार दिन पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद से ही 36 साल का बेटा संजय लापता था. परिजनों द्वारा पदम सिंह की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. संजय का शव रविवार को गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी में जंगल से बरामद हुआ.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा मौजूद नहीं था. शव की शिनाख्त कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जो लाश बरामद हुई है, उसके पिता पदम सिंह की भी चार दिन पहले मौत हो गई थी. पुलिस को यह भी पता चला कि संजय की अपने पिता के साथ कहासुनी भी हुई थी. पिता की मौत के बाद से ही बेटा लापता चल रहा था.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने की शुरू की जांच

जंगल से नग्न अवस्था में लाश बरामद होने के बाद एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ अमित सक्सेना और गढीपुख्ता थानाध्यक्ष महावीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव को दुल्लाखेडी के जंगल में लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मृतक के दो भाईयों और अन्य परिजनों से पिता पदम सिंह और संजय की मौत के बारे में पूछताछ में जुट गई है. जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि मृतक संजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

लापता बताए जा रहे युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है. यह भी ज्ञात हुआ है कि हाल ही में युवक के पिता की भी मौत हुई थी. परिजन इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि किसी बात को लेकर मृतक संजय का अपने पिता के साथ विवाद हुआ था. फिलहाल पूरे मामले की कड़ियां सुलझाने के लिए परिजनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा.

-सुकीर्ति माधव, एसपी

शामली: पिता की संदिग्ध मौत के बाद लापता बेटे का शव रविवार को जंगल से बरामद हुआ. पुलिस ने हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की आशंका जताई है. युवक की लाश नग्न अवस्था में बरामद हुई है. शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पिता से हुई थी कहासुनी

झिंझाना और गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव पिंडौरा जहांगीरपुर निवासी पदम सिंह की चार दिन पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद से ही 36 साल का बेटा संजय लापता था. परिजनों द्वारा पदम सिंह की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. संजय का शव रविवार को गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी में जंगल से बरामद हुआ.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा मौजूद नहीं था. शव की शिनाख्त कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जो लाश बरामद हुई है, उसके पिता पदम सिंह की भी चार दिन पहले मौत हो गई थी. पुलिस को यह भी पता चला कि संजय की अपने पिता के साथ कहासुनी भी हुई थी. पिता की मौत के बाद से ही बेटा लापता चल रहा था.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने की शुरू की जांच

जंगल से नग्न अवस्था में लाश बरामद होने के बाद एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ अमित सक्सेना और गढीपुख्ता थानाध्यक्ष महावीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव को दुल्लाखेडी के जंगल में लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मृतक के दो भाईयों और अन्य परिजनों से पिता पदम सिंह और संजय की मौत के बारे में पूछताछ में जुट गई है. जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि मृतक संजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

लापता बताए जा रहे युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है. यह भी ज्ञात हुआ है कि हाल ही में युवक के पिता की भी मौत हुई थी. परिजन इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि किसी बात को लेकर मृतक संजय का अपने पिता के साथ विवाद हुआ था. फिलहाल पूरे मामले की कड़ियां सुलझाने के लिए परिजनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा.

-सुकीर्ति माधव, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.