ETV Bharat / state

जेल भरो आंदोलन को लेकर कैराना में विधायक आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:56 PM IST

यूपी के कैराना में जेल भरो आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. विधायक ने कहा कि उनका यह आंदोलन पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ है. जिसे शांतिपूर्वक ढंग से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

विधायक आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़.
विधायक आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़.

शामली : कैराना में जेल भरो आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. विधायक ने कहा कि उनका यह आंदोलन पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ है. जिसे शांतिपूर्वक ढंग से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. इससे पहले रात को समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा था कि उनकी एकता की वजह से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया है. जो लोग उन्हें हल्के में ले रहे थे, अब उनकी आवाज भी बदल गई है. उन्होंने कहा कि वो आंदोलन शुरू करने से पहले ही जीत चुके हैं.

दरअसल, जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के जेल भरो आंदोलन को लेकर पूरे कैराना को छावनी में तब्दील किया गया है. आज होने वाले आंदोलन को लेकर विधायक के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. वहीं पुलिस और प्रशासन अमला भी मुश्तैदी से हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. विधायक नाहिद हसन ने कहा कि पूरे आंदोलन को शांतिपूर्वक शुरू करते हुए पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

'हमारा आंदोलन पुलिस के खिलाफ'

सुबह के समय विधायक नाहिद हसन ने अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनकी लड़ाई थानों पर होने वाले पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ है. पुलिस उत्पीड़न का शिकार हिंदू और मुस्लिम दोनों तबके के लोग हैं. थानों पर पीड़ितों को ही प्रताड़ित किया जाता है. महिलाओं को रात में भी थानों में बैठाया जा रहा है. शिकायत करने वालों की आवाज दबा दी जाती है, उन्हें इंसाफ नहीं मिलता. विधायक ने कहा कि वो पूरे आंदोलन को शांतिपूर्वक संपन्न करेंगे. यदि जेल जाने के हालात बने, तो 50 हजार से अधिक भीड़ के साथ जेल भी जाएंगे.

'कोतवाल के पास 50 करोड़ की संपत्ति'

विधायक नाहिद हसन ने कहा कि पीड़ितों का उत्पीड़न करने वाले कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा का पुलिस रिकार्ड सही नहीं रहा है. बॉर्डर स्कीम लागू होने के बावजूद भी वे सीमावर्ती जनपद में तैनात हैं. तीन बीघे जमीन का मालिक आज 50 करोड़ रूपए की संपत्ति का मालिक बन गया है. यह सब कुछ गरीब लोगों को प्रताड़ित करते हुए ही हासिल किया गया है. उन्होंने बताया कि वे पहले ही कोतवाल के लिए पीड़ितों की ओर से 6 वाद दर्ज करा चुके हैं. उनका कैराना से चार्ज छिनना निश्चित है.

'आंदोलन से पहले ही हम जीत गए'

सोमवार को आंदोलन के शुरू होने से पहले ही रविवार की रात विधायक के आवास पर 600-700 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. विधायक ने कहा कि वो आंदोलन शुरू करने से पहले ही जीत चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों की तरफ से इशारा करते हुए कहा कि अब हालात पहले जैसे नहीं रह गए हैं. जो लोग ऊंची टोन में बात कर रहे थे, उनके लहजे भी सुधर गए हैं. यह सबकुछ उनकी एकता की वजह से हुआ है. विधायक ने कैराना कोतवाली में तैनात एक पूर्व अफसर का नाम लिए बगैर उन पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न से जुड़े गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अब उन्हें शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराना है.

शामली : कैराना में जेल भरो आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. विधायक ने कहा कि उनका यह आंदोलन पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ है. जिसे शांतिपूर्वक ढंग से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. इससे पहले रात को समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा था कि उनकी एकता की वजह से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया है. जो लोग उन्हें हल्के में ले रहे थे, अब उनकी आवाज भी बदल गई है. उन्होंने कहा कि वो आंदोलन शुरू करने से पहले ही जीत चुके हैं.

दरअसल, जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के जेल भरो आंदोलन को लेकर पूरे कैराना को छावनी में तब्दील किया गया है. आज होने वाले आंदोलन को लेकर विधायक के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. वहीं पुलिस और प्रशासन अमला भी मुश्तैदी से हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. विधायक नाहिद हसन ने कहा कि पूरे आंदोलन को शांतिपूर्वक शुरू करते हुए पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

'हमारा आंदोलन पुलिस के खिलाफ'

सुबह के समय विधायक नाहिद हसन ने अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनकी लड़ाई थानों पर होने वाले पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ है. पुलिस उत्पीड़न का शिकार हिंदू और मुस्लिम दोनों तबके के लोग हैं. थानों पर पीड़ितों को ही प्रताड़ित किया जाता है. महिलाओं को रात में भी थानों में बैठाया जा रहा है. शिकायत करने वालों की आवाज दबा दी जाती है, उन्हें इंसाफ नहीं मिलता. विधायक ने कहा कि वो पूरे आंदोलन को शांतिपूर्वक संपन्न करेंगे. यदि जेल जाने के हालात बने, तो 50 हजार से अधिक भीड़ के साथ जेल भी जाएंगे.

'कोतवाल के पास 50 करोड़ की संपत्ति'

विधायक नाहिद हसन ने कहा कि पीड़ितों का उत्पीड़न करने वाले कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा का पुलिस रिकार्ड सही नहीं रहा है. बॉर्डर स्कीम लागू होने के बावजूद भी वे सीमावर्ती जनपद में तैनात हैं. तीन बीघे जमीन का मालिक आज 50 करोड़ रूपए की संपत्ति का मालिक बन गया है. यह सब कुछ गरीब लोगों को प्रताड़ित करते हुए ही हासिल किया गया है. उन्होंने बताया कि वे पहले ही कोतवाल के लिए पीड़ितों की ओर से 6 वाद दर्ज करा चुके हैं. उनका कैराना से चार्ज छिनना निश्चित है.

'आंदोलन से पहले ही हम जीत गए'

सोमवार को आंदोलन के शुरू होने से पहले ही रविवार की रात विधायक के आवास पर 600-700 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. विधायक ने कहा कि वो आंदोलन शुरू करने से पहले ही जीत चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों की तरफ से इशारा करते हुए कहा कि अब हालात पहले जैसे नहीं रह गए हैं. जो लोग ऊंची टोन में बात कर रहे थे, उनके लहजे भी सुधर गए हैं. यह सबकुछ उनकी एकता की वजह से हुआ है. विधायक ने कैराना कोतवाली में तैनात एक पूर्व अफसर का नाम लिए बगैर उन पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न से जुड़े गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अब उन्हें शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.