ETV Bharat / state

शामली: मामौर झील टूटी, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद

शामली में ओवरफ्लो के चलते मामौर झील टूट गई. इससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. किसानों को हर साल काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

मामौर झील टूटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 2:29 PM IST

शामली: यूपी के शामली में ओवरफ्लो के चलते मामौर झील टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई. फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

मामौर झील टूटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद
जिले के कैराना क्षेत्र में स्थित मामौर झील ओवरफ्लो होकर टूट गई. इससे किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. इस मामले पर अभी तक किसानों को जिला प्रशासन की ओर से भी कोई राहत नहीं मिल पाई है.क्या है पूरा मामला
  • कैराना के मामौर में स्थित पानी की एक झील है. जहां यह झील ओवर फ्लो होने के चलते टूट जाती है.
  • इससे किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल हर साल जलमग्न हो जाती है.
  • पानी का स्तर ज्यादा होने से खेतों पर नलकूप और कृषि यंत्र भी पानी में डूब गए हैं.


हर साल झील टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है. झील में आबादी का पानी जमा होना प्रदूषण के लिहाज से भी बेहद गंभीर है.

मेहरबान, किसान

प्रशासन से नहीं मिली मदद
हर साल झील के पानी से फसल जलमग्न हो जाती है. इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. इसके चलते किसान खुद ही पंप लगाकर पानी निकालने की जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं.

शामली: यूपी के शामली में ओवरफ्लो के चलते मामौर झील टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई. फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

मामौर झील टूटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद
जिले के कैराना क्षेत्र में स्थित मामौर झील ओवरफ्लो होकर टूट गई. इससे किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. इस मामले पर अभी तक किसानों को जिला प्रशासन की ओर से भी कोई राहत नहीं मिल पाई है.क्या है पूरा मामला
  • कैराना के मामौर में स्थित पानी की एक झील है. जहां यह झील ओवर फ्लो होने के चलते टूट जाती है.
  • इससे किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल हर साल जलमग्न हो जाती है.
  • पानी का स्तर ज्यादा होने से खेतों पर नलकूप और कृषि यंत्र भी पानी में डूब गए हैं.


हर साल झील टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है. झील में आबादी का पानी जमा होना प्रदूषण के लिहाज से भी बेहद गंभीर है.

मेहरबान, किसान

प्रशासन से नहीं मिली मदद
हर साल झील के पानी से फसल जलमग्न हो जाती है. इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. इसके चलते किसान खुद ही पंप लगाकर पानी निकालने की जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं.

Intro:Up_sha_01_lake_overflow_vis_upc10116


यूपी के शामली में ओवरफ्लो के चलते मामौर झील टूटने से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
Body:शामली: जिले के कैराना क्षेत्र में स्थित मामौर झील ओवरफ्लों होकर टूट गई. झील के पानी में किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. अभी तक किसानों को जिला प्रशासन की ओर से भी कोई राहत नही मिल पाई है.

क्या है पूरा मामला?
. कैराना के मामौर में पानी की एक झील है.

. मामौर झील में आबादी का पानी भी जमा होता है.

. इससे मामौर झील ओवर फ्लो होने के चलते टूट गई.

. किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल भी जलमग्न हो गई.

. खेतों पर नलकूप और कृषि यंत्र भी पानी में डूब गए.

हर साल तबाही लाती है झील
किसानों का कहना है कि आए साल झील टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नही निकला है. झील में आबादी का पानी जमा होना प्रदूषण के लिहाज से भी बेहद गंभीर है. Conclusion:प्रशासन से नही मिली मद्द
नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा तो दूर, बल्कि प्रशासन की ओर से किसानों को उतनी भी मद्द नही मिली, जो झील का पानी ही रूकवा दिया जाए. किसानों के खेतों में भरे पानी को भी निकलवाने में जिला प्रशासन कोई दिलचस्पी नही ले रहा है. इसके चलते किसान खुद ही पंप लगाकर पानी निकालने की जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं.

बाइट: मेहरबान, किसान

नोट: खबर रैप से भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.