ETV Bharat / state

शामली में STF का छापा, 6 लाख की जाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार - शामली में STF का छापा

बुधवार को शामली में जाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार (Smuggler arrested with fake currency in Shamli) किया गया. उसके पास से 6 लाख रुपये की नकली करेंसी मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:12 AM IST

शामली: बुधवार को यूपी के शामली में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की मेरठ यूनिट ने छापेमारी की. इसमें बड़ी मात्रा में नकली करेंसी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक आरोपी के पास से STF ने 100 और 50 रुपये के नकली नोट बरामद किये. नकली करेंसी रैकेट के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.


पाकिस्तान से हथियार और जाली करेंसी के लिए चर्चित शामली जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. बुधवार को STF की मेरठ यूनिट ने शामली में तस्कर को जाली करेंसी के साथ पकड़ा लिया. आरोपी के पास से 6 लाख से अधिक की जाली करेंसी मिलने की बात भी सामने आ रही है. शामली में जाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार होने के बाद एसटीएफ और खुफिया विभाग की टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.

क्या है पूरा मामला?: बुधवार की शाम एएसपी ब्रिजेश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत शामली के मोहल्ला नौकुआ में छापेमारी की. एसटीएफ यूनिट ने यहां से एक युवक को हिरासत में लिया. उसके घर से 100 और 50 रुपये की करीब 6 लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई. टीम आरोपी को लेकर शामली कोतवाली पहुंची, जहां उससे पूछताछ की गयी.

खुफिया तंत्र भी हुआ सक्रिय: सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की गिरफ्त में आया व्यक्ति वर्ष 2008 में भी जाली करेंसी के साथ पकड़ा गया था. उसे न्यायालय से सजा हुई थी. यह भी बात सामने आई है कि आरोपी फिर पैरोल पर जेल से बाहर था. वह एक बार फिर से जाली करेंसी के खेल में शामिल हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पाकिस्तान कनेक्शन की चर्चा हो रही है. हालांकि अभी एसटीएफ यूनिट और सुरक्षा एजेंसियों के लोग आरोपी से सघन पूछताछ में जुटे हुए हैं. शामली कोतवाली प्रभारी संजीव भटनागर ने एसटीएफ के एक व्यक्ति को जाली करेंसी के साथ पकड़े जाने की पुष्टि (Smuggler arrested with fake currency in Shamli) की. अभी तक STF के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. (Crime News Shamli )
ये भी पढ़ें- उर्दू पढ़ने आई 9 साल की बच्ची से मौलवी ने किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

शामली: बुधवार को यूपी के शामली में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की मेरठ यूनिट ने छापेमारी की. इसमें बड़ी मात्रा में नकली करेंसी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक आरोपी के पास से STF ने 100 और 50 रुपये के नकली नोट बरामद किये. नकली करेंसी रैकेट के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.


पाकिस्तान से हथियार और जाली करेंसी के लिए चर्चित शामली जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. बुधवार को STF की मेरठ यूनिट ने शामली में तस्कर को जाली करेंसी के साथ पकड़ा लिया. आरोपी के पास से 6 लाख से अधिक की जाली करेंसी मिलने की बात भी सामने आ रही है. शामली में जाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार होने के बाद एसटीएफ और खुफिया विभाग की टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.

क्या है पूरा मामला?: बुधवार की शाम एएसपी ब्रिजेश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत शामली के मोहल्ला नौकुआ में छापेमारी की. एसटीएफ यूनिट ने यहां से एक युवक को हिरासत में लिया. उसके घर से 100 और 50 रुपये की करीब 6 लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई. टीम आरोपी को लेकर शामली कोतवाली पहुंची, जहां उससे पूछताछ की गयी.

खुफिया तंत्र भी हुआ सक्रिय: सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की गिरफ्त में आया व्यक्ति वर्ष 2008 में भी जाली करेंसी के साथ पकड़ा गया था. उसे न्यायालय से सजा हुई थी. यह भी बात सामने आई है कि आरोपी फिर पैरोल पर जेल से बाहर था. वह एक बार फिर से जाली करेंसी के खेल में शामिल हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पाकिस्तान कनेक्शन की चर्चा हो रही है. हालांकि अभी एसटीएफ यूनिट और सुरक्षा एजेंसियों के लोग आरोपी से सघन पूछताछ में जुटे हुए हैं. शामली कोतवाली प्रभारी संजीव भटनागर ने एसटीएफ के एक व्यक्ति को जाली करेंसी के साथ पकड़े जाने की पुष्टि (Smuggler arrested with fake currency in Shamli) की. अभी तक STF के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. (Crime News Shamli )
ये भी पढ़ें- उर्दू पढ़ने आई 9 साल की बच्ची से मौलवी ने किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.