शामली: जिले में अराजक तत्वों की तरफ से लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके चलते आदर्श मंडी थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंके गए. इस हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है. मामले की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वाशन देकर ग्रामीणों को शांत कराया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी हाल ही में जिले के दो धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदातों के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश की जा चुकी है.
दरअसल, मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के सिक्का गांव का है. यहां भूमिया खेड़ा पर 3 सितंबर शनिवार को वार्षिक पूजा उत्सव और हवन-यज्ञ होने वाला है. लेकिन इससे एक दिन पहले जब ग्रामीण धर्मस्थल पर पहुंचे तो वहां अलग-अलग जगह मांस के 11 टुकड़े पड़े हुए मिले. सूचना पर गांव के सैंकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और अराजक तत्वों की इस हरकत पर नाराजगी जताने लगे. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठाई.
इससे पहले कैराना के दो प्राचीन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. कैराना में हुई वारदातों के बाद आक्रोशित लोगों ने बाजार बंदकर प्रदर्शन किया था. इस मामले में भी लोगों को समझाने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. दो धर्मस्थलों में चोरी के बाद यह तीसरी घटना सामने आई है. इससे साफ है कि जिले में लगातार माहौल बिगाड़ने की साजिशें की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- बागपत: लड़की के मां-बाप का सिर धड़ से अलग करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्राम प्रधान सियाराम सिंह ने बताया कि सुबह जब भूमिया खेडा मंदिर खुला तो मंदिर के प्रांगण में 11 मांस के टुकड़े पड़े मिले. उन्होंने बताया कि शनिवार को वार्षिक महोत्सव के रूप में धार्मिक स्थल पर बड़ी पूजा होनी है और आज ऐसी घटना सामने आई है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मांस के टुकड़ों को हटा दिया गया है. फिलहाल मौके पर कानून व्यवस्था ठीक है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मांस के टुकड़ों को भी सैंपलिंग के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में थाने के अंदर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो