ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि - स्वर्गीय रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि

सीएम योगी रविवार को कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए शामली पहुंचे. यहां पर उन्होंने मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुरेश राणा और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी. कैबिनेट मिनिस्टर के पिता का कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था.

CM Yogi Adityanath paid tribute
सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:37 PM IST

शामली: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली के थानाभवन में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां कैबिनेट मिनिस्टर और गन्ना मंत्री सुरेश राणा के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कैबिनेट मिनिस्टर के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के लोगों से बात कर उनका दुख साझा किया. परिवार को सांत्वना देने के बाद मुख्यमंत्री थानाभवन हेलीपैड से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए.

लोगों ने मुख्यमंत्री को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए
जय श्रीराम के नारों से गूंजा थानाभवनरविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय सीमा से करीब एक घंटे की देरी से शुगर मिल में बनाई गई हेलीपैड पर उतरा. चौपर से उतरने के बाद ही एनएसजी और अन्य ईकाईंयों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए थानाभवन में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा के घर पहुंचा. यहां पर संकरी गलियां होने की वजह से मुख्यमंत्री को थोड़ा पैदल भी चलना पड़ा. इसके बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट मिनिस्टर और गन्ना मंत्री सुरेश राणा के आवास पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंत्री सुरेश राणा के पिता स्वर्गीय रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुरेश राणा और परिवार के लोगों के साथ बैठकर उनका दर्द साझा किया.


योगी को देख लगाए गए जय श्रीराम के नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गाड़ियों के काफिले से उतरकर कैबिनेट मिनिस्टर के घर जा रहे थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घरों की छतों और दीवारों से झांकते नजर आए. लोगों ने मुख्यमंत्री को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, हालांकि कई स्तरों का सुरक्षा घेरा होने के कारण कोई भी आम जन मानस मुख्यमंत्री के पास तक नहीं पहुंच पाया.


पुलिस ने भाजपाईयों को भी रोका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब कैबिनेट मिनिस्टर के घर पर मौजूद थे, तब भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी अंदर जाने की कोशिशें करते दिखाई दिए, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़े नेताओं को अंदर जाने नहीं दिया. इस पर कुछ लोगों ने ऐतराज भी जताया. उधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड से लेकर थानाभवन के मुख्य मार्ग और कैबिनेट मिनिस्टर के रिहाईशी इलाकों पर पुलिस का मजबूत सुरक्षा घेरा नजर आया. इस दौरान ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने दुकानें भी बंद करा दी. डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव स्वयं व्यवस्थाएं बनाने के लिए सुबह से ही थानाभवन में मौजूद रहे.

शामली: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली के थानाभवन में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां कैबिनेट मिनिस्टर और गन्ना मंत्री सुरेश राणा के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कैबिनेट मिनिस्टर के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के लोगों से बात कर उनका दुख साझा किया. परिवार को सांत्वना देने के बाद मुख्यमंत्री थानाभवन हेलीपैड से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए.

लोगों ने मुख्यमंत्री को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए
जय श्रीराम के नारों से गूंजा थानाभवनरविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय सीमा से करीब एक घंटे की देरी से शुगर मिल में बनाई गई हेलीपैड पर उतरा. चौपर से उतरने के बाद ही एनएसजी और अन्य ईकाईंयों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए थानाभवन में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा के घर पहुंचा. यहां पर संकरी गलियां होने की वजह से मुख्यमंत्री को थोड़ा पैदल भी चलना पड़ा. इसके बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट मिनिस्टर और गन्ना मंत्री सुरेश राणा के आवास पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंत्री सुरेश राणा के पिता स्वर्गीय रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुरेश राणा और परिवार के लोगों के साथ बैठकर उनका दर्द साझा किया.


योगी को देख लगाए गए जय श्रीराम के नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गाड़ियों के काफिले से उतरकर कैबिनेट मिनिस्टर के घर जा रहे थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घरों की छतों और दीवारों से झांकते नजर आए. लोगों ने मुख्यमंत्री को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, हालांकि कई स्तरों का सुरक्षा घेरा होने के कारण कोई भी आम जन मानस मुख्यमंत्री के पास तक नहीं पहुंच पाया.


पुलिस ने भाजपाईयों को भी रोका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब कैबिनेट मिनिस्टर के घर पर मौजूद थे, तब भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी अंदर जाने की कोशिशें करते दिखाई दिए, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़े नेताओं को अंदर जाने नहीं दिया. इस पर कुछ लोगों ने ऐतराज भी जताया. उधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड से लेकर थानाभवन के मुख्य मार्ग और कैबिनेट मिनिस्टर के रिहाईशी इलाकों पर पुलिस का मजबूत सुरक्षा घेरा नजर आया. इस दौरान ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने दुकानें भी बंद करा दी. डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव स्वयं व्यवस्थाएं बनाने के लिए सुबह से ही थानाभवन में मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.