शामली: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को शामली के दौरे पर थे. उन्होंने, यहां पीएससी कैंप, फायरिंग रेंज सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही पीएसी बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज का भी शिलान्यास किया. इस दौरान पलायन के बाद लौटे परिवारों से भी सीएम ने मुलाकात की. अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा- तालिबानी (Talibani) मानसिकता स्वीकार नहीं. उन्होंने दावा किया कि, अब प्रदेश में माफिया सड़क पर सिर उठाकर नहीं बल्कि, सिर झुकाकर चलते हैं.
दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. शामली जिले में जयंत चौधरी की रैली के बाद आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कैराना पहुंचे. यहां सीएम ने 436 करोड़ की विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने पलायन के बाद कैराना लौटे परिवारों से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ कैराना में उन परिवारों से भी मिले जो पूर्व की सरकार में अपराधियों से आजिज आकर कैराना से पलायन कर गए थे. ये परिवार अब योगी सरकार में कानून व्यवस्था बहाल होने के बाद दोबारा से कैराना लौटकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
पलायन के बाद लौटे परिवारों से मुलाकात कर सीएम योगी ने कहा कि बिना तुष्टिकरण अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे, अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. जिनको नकसान पहुंचा है, उन्हें सरकार मुआवजा देगी. साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हमारी सरकार सभी का सहयोग करेगी.
सीएम योगी ने कहा- एक परिवार वालों की सरकार में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता था. एक वक्त मुजफ्फरनगर में दो निर्दोष नौजवान मारे जाते हैं और निर्दोष हिंदुओं के घर जलाए गए तो उन्हें जाति नजर आयी. बेवजह हिंदुओं के घर जलाए गए और उनके साथ ज्यादती की गई. पहले वोटबैंक वाले दंगाइयों का सम्मान करते थे. लेकिन अब किसी को सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की आजादी नहीं है. साथ ही सीएम ने कहा कैराना में 1278 PAC जवानों की तैनाती होगी. सीएम ने समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी देने के नाम पर एक परिवार रुपयों की वसूली करता था. साथ ही सीएम ने कहा- तालिबानी मानसिकता अब स्वीकार नहीं. अस्मिता पर बात आएगी तो दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा- अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का काम जारी है. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- आज टीका लगाकर मंदिर में जाने वालों की होड़ लगी है. जो लोग मंदिर जाने में संकोच करते थे, वो आज सबसे बड़ा तिलक लगाते हैं. यह आपकी एकता की ताकत है. इसी ताकत का अहसास कराने यहां आए हैं.
इसे भी पढे़ं-लखीमपुर हिंसा पर एससी की यूपी सरकार को फटकार, कहा 2 FIR में अंतर नहीं कर पा रही SIT
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा आज किसी माफिया की हैसियत नहीं, सिर उठाकर सड़क पर चल सके. कहा किसी हम किसी के सम्मान के विरुद्ध काम नहीं करेंगे. लेकिन अगर, किसी ने बहन बेटियों की इज्जत, अस्मिता से खिलवाड़ करने का दुःसाहस और अराजकता की स्थिति पैदा की तो हमारी सरकार ऐसा हस्र करेगी कि उसकी आने वाली पीढ़ियां ऐसा कृत्य करना भूल जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप