शामली : वाहन चोरी और लूट की वारदातों में इजाफा होने के चलते इन दिनों शामली जिले में पुलिस द्वारा विशेष सर्तकता दिखाई जा रही है. इसी के चलते तीन थानों की पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियान चलाकर 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से चोरी की 8 बाइक, लूट का सामान और हथियार भी बरामद हुए हैं.
जिले के कांधला थाने की पुलिस ने क्षेत्र की फाजलपुर नहर पर मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया. थानाध्यक्ष रोजंत त्यागी के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ में क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी मोहम्मद अली, राजा, नईम उर्फ पांडा और सरदार हुसैन को गिरफ्तार किया गया है.
इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, पांच मोबाइल और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी नहर पटरी पर लूट की योजना बना रहे थे जिनसे पुलिस का सामना हो गया.
यह भी पढ़ें : बर्थ-डे पार्टी के दौरान मकान की छत गिरी , 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल
सदर कोतवाली पुलिस ने भी चार शातिर वाहन चोरों को चोरी की चार बाइक के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा गांव तितरवाड़ा कैराना निवासी शाहरूख, धीमानपुरा शामली निवासी सूरज उर्फ प्रशांत, मोहल्ला दयानंद नगर शामली निवासी विशाल भारद्वाज और सचिन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बाइक दिल्ली, करनाल और शामली से चोरी कीं थीं.
थानाभवन पुलिस ने 6 युवकों को किया गिरफ्तार
जिले के थानाभवन थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष ऑपरेशन के तहत क्षेत्र के गांव यारपुर निवासी अजय, बिट्टू और गांव खेड़ा गदई निवासी कमल, सोनू व किशोर कुमार उर्फ जैकी समेत मोहल्ला शाह विलायत थानाभवन निवासी आसू को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक, दो तमंचे और चार चाकू भी बरामद किए गए हैं. उधर, एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत मंगलवार को जिले के तीन थानों की पुलिस ने 14 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 8 बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.