शामली: पुलिस की सख्ती के बावजूद भी महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के कैराना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक वारदात सामने आई है. यहां पर दो आरोपियों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की से हैवानियत की कोशिश की. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. आरोप है कि गांव के ही दो युवक रात के समय एक घर में घुस आए. दोनों युवकों ने घर में मौजूद एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को पकड़ लिया. आरोपी युवकों ने अश्लील हरकतें करते हुए लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए. शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए. बाद में पीड़ित पक्ष ने कैराना कोतवाली पहुंचकर वारदात की शिकायत की.
बदली गई तहरीर
बताया जाता है कि पूर्व में कैराना कोतवाली पहुंचे परिजनों ने गांव की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही बच्ची के अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया था, जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया था. बाद में परिजनों द्वारा तहरीर बदलते हुए घर में घुसकर लड़की से अश्लील हरकतें करने के आरोप में गांव के ही सुफियान और नौमान नाम के दो युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी. तहरीर क्यों बदली गई, इसका जवाब पुलिस और लड़की के परिजन नहीं दे रहे हैं.
वहीं कैराना कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी नफीस अहमद ने बताया कि घर में घुसकर लड़की से अश्लील हरकते करने और उसकी लज्जा भंग करने के उद्देश्य से कपड़े फाड़ने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.