शामली: जिले के झिंझाना में गुरुवार को विद्युत विभाग के एसडीओ पर हमला किया गया. उपखंड विद्युत वितरण झिंझाना में तैनात एसडीओ नाजिम अहमद का आरोप है कि वह अपने कार्यालय से कार से घर के लिए निकले थे. जब वह सिकंदरपुर बिजलीघर के पास पहुंचे, तो पीछे से आई सफेद रंग की कार ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रूकवा लिया. इसके बाद गाड़ी से उतरे चार लोगों ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया. एसडीओ और उनके साथ गाड़ी में सवार टेक्नीशियन रविंद्र कुमार की भी बेरहमी से पिटाई की गई. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
- घायल एसडीओ और उनके साथ मौजूद टेक्नीशियन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- एसडीओ ने वारदात के संबंध में झिंझाना थाने में तहरीर देकर सपा विधायक नाहिद हसन पर हमले का आरोप लगाया है.
- एसडीओ ने बताया गया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर 29 जून को रेड की थी, जिसमें 11 लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
- एक उपभोक्ता के पक्ष में कार्रवाई नहीं करने के संबंध में कैराना विधायक नाहिद हसन ने उन्हें फोन किया था.
- फोन पर विधायक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ गाली-गलौज की गई थी.
- एसडीओ ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इसी के फलस्वरूप उन पर यह हमला हुआ है.
यूपी राज्य विद्युत परिषद में आक्रोश
- एसडीओ पर हमले की वारदात पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् अभियंता संघ ने विरोध जताया है.
- संघ के ट्वीटर हैंडल के जरिए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी यूपी, ऊर्जा मंत्री और पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी से भी की गई है.
- संघ का आरोप है कि कैराना विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप चोरी रोको अभियान के तहत विद्युत चोरी करते पकड़े गए लोगों को छोड़ने का दबाव बना रहे थे.
आलाधिकारियों ने दिए कार्रवाई के आदेश
- विद्युत विभाग के एसडीओ पर हमले की वारदात के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
- पुलिस ने हमलावरों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनकी पहचान का प्रयास भी शुरू कर दिया है.
- मामला संज्ञान में आने पर आला अधिकारियों ने जनपद पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.