ETV Bharat / state

शामली: यमुना में डूबे सात युवक, एक की बची जान - शामली समाचार

यूपी के शामली जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यमुना नदी में हवन की सामग्री विसर्जित करने के दौरान सात युवक नदी में डूब गए. इनमें से एक युवक को बचा लिया गया है.

यमुना में डूबे सात युवक
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:35 PM IST

शामली: जागरण की हवन सामग्री को यमुना नदी में डालने आए सात युवक गहरे पानी में डूब गए. खेतों पर काम कर रहे किसानों ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं तीन युवकों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया. अन्य तीन युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहे हैं.

3 युवकों के शव बरामद.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
  • रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के कई युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
  • नदी में नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूब गए.
  • किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
  • आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
  • किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य युवक डूब गए.

घटना की सूचना पर डीएम अखिलेश सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने युवकों की खोज के लिए गोताखोरों को लगाया. जिन्होंने अनुज, भारत व विशाल के शव को नदी से बाहर निकाला. बाकी डूबे तीनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मौके पर पीएसी के गोताखोरों को भी मोटरबोट के साथ लगाया गया है.

मलकपुर गांव में जागरण था. उसकी राख का विसर्जन करने 10-12 लड़के वहां से यमुना नदी पर आए थे. इनमें से सात लड़के पानी में नहाने के लिए उतर गए. आस-पास काम कर रहे किसानों ने एक लड़के को बचा लिया, बाकि छह लड़के डूब गए. तीन डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं, बाकि डेड बॉडी रिकवर करने के लिए पीएसी की फ्लड बटालियन, लोकल गोताखोर और ग्रामीण लगे हुए हैं.
अरविंद कुमार, एडीएम

शामली: जागरण की हवन सामग्री को यमुना नदी में डालने आए सात युवक गहरे पानी में डूब गए. खेतों पर काम कर रहे किसानों ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं तीन युवकों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया. अन्य तीन युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहे हैं.

3 युवकों के शव बरामद.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
  • रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के कई युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
  • नदी में नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूब गए.
  • किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
  • आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
  • किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य युवक डूब गए.

घटना की सूचना पर डीएम अखिलेश सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने युवकों की खोज के लिए गोताखोरों को लगाया. जिन्होंने अनुज, भारत व विशाल के शव को नदी से बाहर निकाला. बाकी डूबे तीनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मौके पर पीएसी के गोताखोरों को भी मोटरबोट के साथ लगाया गया है.

मलकपुर गांव में जागरण था. उसकी राख का विसर्जन करने 10-12 लड़के वहां से यमुना नदी पर आए थे. इनमें से सात लड़के पानी में नहाने के लिए उतर गए. आस-पास काम कर रहे किसानों ने एक लड़के को बचा लिया, बाकि छह लड़के डूब गए. तीन डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं, बाकि डेड बॉडी रिकवर करने के लिए पीएसी की फ्लड बटालियन, लोकल गोताखोर और ग्रामीण लगे हुए हैं.
अरविंद कुमार, एडीएम

Intro:Up_sha_02_yamuna_accident_vis_upc10116


यूपी के शामली में जागरण की हवन सामग्री को यमुना नदी में सिराने आए सात युवक गहरे पानी में डूब गए. खेतों पर काम कर रहे किसानों ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि तीन युवकों के शव गोताखोरों ने बरामद किए. यमुना में डूबे अन्य तीन युवकों को अभी कोई सुराग नही लग पाया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहे हैं. Body:
शामली: शामली जिले के कैराना में यमुना नदी पर दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां हवन की राख विर्जित करने के दौरान सात युवक गहरे कुंड में डूब गए. इनमें एक युवक को सकुशल बचा लिया गया, जबकि तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी तीन युवक लापता हैं. प्रशासनिक और पुलिस अफसरों द्वारा लापता युवकों की तलाश में यमुना में सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
. कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.

. रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के दर्जनों युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.

. नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूबने पर किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.

. आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े. किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य डूब गए.

. युवकों के यमुना में डूबने की सूचना पर डीएम अखिलेश सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.

. अधिकारियों ने यमुना में डूबे युवकों की खोज के लिए गोताखोरों को लगाया, जिन्होंने अनुज, भारत व विशाल के शव को बाहर निकाल लिया.

. बाकी डूबे तीनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मौके पर पीएसी के गोताखोरों को भी मोटरबोट के साथ लगाया गया है.
Conclusion:
इन्होंने कहा—
मलकपुर गांव में रात कोई जागरण था. उसकी राख का विसर्जन करने 10—12 लड़के वहां से यमुना नदी पर आए थे. इनमें से सात लड़के पानी में नहाने के लिए उतर गए. आस—पास काम कर रहे किसानों ने एक लड़के को बचा लिया, बाकि छह लड़के डूब गए. तीन डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. बाकि डेड बॉडी रिकवर करने के लिए पीएसी की फ्लड बटालियन, लोकल गोताखोर और ग्रामीण लगे हुए हैं.
— अरविंद कुमार, एडीएम, शामली

बाइट: प्रदीप कुमार, ग्रामीण
बाइट: अरविंद कुमार, एडीएम, शामली

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.