शामली: जनपद शामली में दो दिनों के भीतर कोरोना वायरस के 31 केस सामने आए हैं, जबकि 50 मरीजों को कोविड-19 के एल-1 अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के 116 एक्टिव केस हो गए हैं.
जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सरकारी मशीनरी भी संक्रमण की चपेट में आ गई है. जिला मुख्यालय पर डिप्टी एसडीएम और एआरटीओ पूर्व में ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसके अलावा तहसील मुख्यालय, कोर्ट और बैंकों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इससे सरकारी कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है. इनके अलावा प्राईवेट चिकित्सका से जुड़े डॉक्टर और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिससे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किए एंटीजन टेस्ट
कोरोना संक्रमण के प्रभाव का अनुमान लगाने के लिए रविवार को जिलेभर में डीएम के आदेश पर एंटीजन टेस्ट शुरू किए गए, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलते प्रभाव पर नजर रखते हुए बचाव के उपाय किए जा सकें. रविवार को जिला प्रशासन द्वारा एक दिन में करीब 1500 एंटीजन टेस्ट करने का दावा किया गया. सरकारी मशीनरी और सार्वजनिक रूप से जनता से जुड़ने वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई. हालांकि अभी तक इन सभी टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है.
होम आइसोलेशन की सुविधा
शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में शनिवार को 16 और रविवार को 15 कोरोना पॉाजिटिव सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले में एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा भी दी जा रही है. इन दो दिनों में कोविड-19 अस्पताल से तकरीबन 50 लोग रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 116 है.