शामली: जनपद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपए कीमत की स्मैक और एक कार भी बरामद की गई है. आरोपी पुलिस की नजरों से बचने के लिए कार में सवार होकर तस्करी की वारदातों को अंजाम देते थे.
क्या है पूरा मामला
जनपद की कांधला थाना पुलिस मंगलवार को क्षेत्र के बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक पर चेकिंग कर रही थी. इस बीच पुलिस ने एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी में कार सवार दो लोगों के कब्जे से अलग-अलग पैकेट्स में करीब 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई. नशे की खेप बरामद होने पर पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपियों को उनकी कार समेत थाने ले आई.
सहारनपुर के रहने वाले हैं तस्कर
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम राशिद और इंसार बताया है. दोनों ही आरोपी सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. तस्करों के कब्जे से बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी कार के जरिए नशे की खेप सप्लाई किया करते थे, ताकि किसी को उनकी गतिविधियों पर शक न हो.
दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर हो रही कार्रवाई
कांधला थाना पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से करीब 150 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. इसके अतिरिक्त आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.