शाहजहांपुर: जिले में ओसीएफ रामलीला के मेले में नशे के लिए भांग खुलेआम बेची जा रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने नशे की बिक्री करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी तादात में भांग बरामद हुई है. खास बात यह है कि बरामद की गई भांग भारी पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बेची जा रही थी.
इसे भी पढे़ें- मेला से लौट रहे युवक की चाकू गोद कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
जाने पूरा मामला
- मामला जिले के ओसीएफ रामलीला मेले की है.
- मेले में भांग पीकर एक स्थानीय युवक की हालत बिगड़ गई थी.
- इसके बाद एक युवक ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
- सूचना के बाद मेले में मौजूद पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों से भारी मात्रा में भांग बरामद की है.
- पुलिस ने भांग बेच रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए आरोपी जलजीरे में भांग मिलाकर लोगों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे.