शाहजहांपुर: जिले में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव की मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव फर्रुखाबाद से बरेली जा रहे थे. इस दौरान खड़े हुए ट्रक में उनकी गाड़ी घुस गई. इससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
- घटना थाना मदनापुर के स्टेट हाईवे की है, जहां बरुआ गांव के पास सड़क किनारे गन्ने से लदा हुआ ट्रक खड़ा था.
- देर रात फर्रुखाबाद से बरेली लौट रहे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव बृजेश तिवारी की कार ट्रक से टकरा गई.
- कार तेज गति में थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाई.
- केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक निजी सचिव की मौत हो चुकी थी.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.