शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में मेला देख कर लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने युवक के भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक की मौत हो गई. हत्या के पीछे मेले में हुआ विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.
- घटना थाना सदर बाजार के फैक्ट्री स्टेट रामलीला मैदान के बाहर की है.
- अरुण नाम के युवक की मेले में किसी बात को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया.
- अरुण अपने भाई अर्जुन के साथ मेले से वापस लौट रहा था.
- तभी चार-पांच युवकों ने अरुण पर हमला कर दिया और चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
- अपने भाई के बचाव में आए अर्जुन को भी हमलावरों ने घायल कर दिया.
- पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अरुण को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.