शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और कला माटी बोर्ड अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने यहां खादी ग्रामोद्योग के जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वरोजगार अपनाने पर जोर देने की बात की.
स्वरोजगार के लिए सभी श्रोत मुहैया कराती है सरकार
- मंत्री धर्मवीर प्रजापति पुवायां तहसील के बड़ा गांव में खादी ग्रामोद्योग जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए.
- कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग के जरिए लोगों को स्वरोजगार करने के लिए जागरूक कर रही है.
- यहां उन्होंने माटी कला और खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया.
- इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वेटर भी वितरित किए.
उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के सहयोग से लोगों को खादी ग्राम उद्योग के लिए पहले प्रशिक्षण दिया जाता है. यदि कोई व्यक्ति अपना स्वरोजगार करना चाहे तो सरकार उसके लिए सभी श्रोत मुहैया कराती है.
-धर्मवीर प्रजापति, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड
ये भी पढ़ें- एटा: भाजपा विधायक का शौचालय साफ करते हुए वीडियो वायरल, लोगों ने की सराहना