शाहजहांपुर: जिले में बुधवार से नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. इसी के चलते पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने जिले में बरेली मोड़ से राजघाट चौकी तक अतिक्रमण हटवाया. नगर निगम की यह कार्रवाई बुधवार सुबह से ही शुरू हो गई थी. नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
- शाहजहांपुर में बुधवार को नगर आयुक्त विद्याशंकर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
- नगर निगम ने सुबह से ही जेसीबी लेकर साउथ सिटी, बरेली मोड़ और जिला अस्पताल होते हुए राजघाट चौकी तक सड़क पर अतिक्रमण हटाया.
- नगर निगम ने इस कार्रवाई से दो दिन पहले ही लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे दी थी.
- जिसके बाद नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया.
- इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद प्रकरण: SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, छात्रा समेत 4 का नाम शामिल
नगर आयुक्त विद्याशंकर सिंह का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान पूरे नगर में चलाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.