शाहजहांपुर: इन दिनों पूरे देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है. देश में कई स्थानों पर अराजकतत्वों द्वारा CAA के विरोध के दौरान हिंसा भी की गई. ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिलाधिकारी ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. जिलाधिकारी ने धारा 144 लगाकर सभी धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
- डीएम ने विकास भवन में मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग की.
- इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की.
- जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.
- जिले को 22 सेक्टर, 6 जोन और 3 सुपर जोन में बांटा गया है.
- पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर फ्लैग मार्च भी किया.
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा. लोगों से अपील की है कि वह नागरिकता संशोधन कानून को समझ लें, क्योंकि यह कानून सिर्फ विदेश में रहने वाले लोगों के लिए है ना कि भारत के किसी नागरिक के लिए.
-इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुरः शुरु हुई कलम बंद हड़ताल, मांगों को लेकर अड़े लेखपाल