शाहजहांपुर: जिले में योगी सरकार के मंत्री का वीडियो सामने आया है. इसमें सूबे के मंत्री वीआईपी कल्चर में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को विश्व योग दिवस के मौके पर यहां प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शिरकत की थी. कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रभारी मंत्री ने मंच से सभी को योग की शपथ दिलाई. इसके बाद जब मंत्री मंच से नीचे उतरे तो उन्होंने एक कर्मचारी से अपने जूते के फीते बंधवाते नजर आए. योग दिवस के अवसर पर ऐसा वीडियो सामने आने के बाद सरकार की किरकिरी हो रही है.
- दुग्ध विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जिले में योग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
- उनके साथ पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद और जिलाधिकारी मौजूद रहे.
- प्रभारी मंत्री ने हजारों को योग करने की शपथ दिलाई.
- इसके बाद जब वह मंच से नीचे उतरे तो एक कर्मचारी ने उनको उनके पैरों में जूते पहनाए.
जिस तरह भगवान राम के लिए भरत ने खड़ाऊ को संभाल कर रखा उसी तरह मेरे पैर में किसी भाई भतीजे ने भी मुझे जूते पहनाए. यह कोई बड़ी बात नहीं. यह भारत की संस्कृति है.
-लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रभारी मंत्री