शाहजहांपुर: आज पूरा देश 73वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहा है. वहीं शाहजहांपुर में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही लेकिन तिरंगा को लेकर जिले में नियम की अवहेलना की गई है. यहां जिला सहकारी बैंक में उल्टा तिरंगा फहराकर उसे सलामी दे दी गई हैं. इस मामले में जिला प्रशासन जांच करके कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: पुलवामा में पाक की नापाक हरकत पर, पर्वतरोहियों में आक्रोश
सहकारी बैंक में किया गया तिरंगे का अपमान-
- सहकारी बैंक में उल्टा ध्वजारोहण किया गया जिससे देश के तिरंगे का अपमान हुआ है.
- तिनंगा उल्टा फहरा कर उसे सलामी भी दी गई हैं.
- जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में ध्वजारोहण और झंडे से संबंधित नियम के लिए मीटिंग करवाई गई थी.
- उसके बाद भी उल्टे झंडे का मामला सामने आया है.
- प्रशासन इस मामले की जांच करके कार्रवाई करेगी.