शाहजहांपुर: लॉकडाउन में गरीबी और बीमारी से परेशान मजदूर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में उसने लॉकडाउन में काम न मिलने की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. फिलहाल इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने यूपी सरकार से परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है.
यह घटना शाहजहांपुर और लखीमपुर बॉर्डर की है, जहां शनिवार को भानु प्रकाश नाम के व्यक्ति का शव रेलवे पटरी पर मिला. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लॉकडाउन में काम न मिलने और परिवार की बीमारी आत्महत्या की मुख्य वजह बताई है.
सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पास सब्जी, दाल, तेल, चीनी लाने के लिए पैसे नहीं हैं. साथ ही उसकी मां भी बीमार है, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की अपील की है.