शाहजहांपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग का मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां महिलाओं की नसबंदी करने के बाद उन्हें एक कमरे के फर्श पर लेटने को मजबूर कर दिया गया. नसबंदी के बाद फर्श पर पड़ी महिलाओं का वीडियो(Video of women lying on floor after sterilization) सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार की यह तस्वीर कलान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निगोही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. जहां नसबंदी के बाद महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे में अमानवीय तरीके से जमीन पर लेटने को मजबूर कर दिया गया. महिलाओं को नसबंदी(female sterilization) के बाद 8 घंटे तक ऐसे ही फर्श पर लेटी रही. कमरे में आलम यह था कि गर्मी से महिला तड़प रही थी और उनके तीमारदार उन पर कागज से हवा कर रहे थे.
इतना ही नहीं चंद दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं कि जिले में समीक्षा भी की थी. जिसमें अधिकारियों ने खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन, अब यह तस्वीरें स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार कर रही है. फिलहाल तस्वीरें सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं:शाहजहांपुर में स्कूल बस ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत