ETV Bharat / state

Shahjahanpur में आपसी विवाद के चलते महिला को मारी गोली, मौत - शाहजहांपुर की ताजा खबर

शाहजहांपुर में आपसी विवाद के चलते महिला की हत्या कर दी. जबकि आरोपी को पकड़कर लोगों ने पीटा. जिससे वह घायल हो गया. जबकि घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस को तैनात किया गया है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:13 PM IST

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद

शाहजहांपुर: जनपद में आपसी विवाद के बाद एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी पप्पू सिंह को पकड़कर पीट-पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल हालत में आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही माहिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के मुताबिक, घटना थाना परौर क्षेत्र के खजूरी गांव की है, जहां के रहने वाला पप्पू सिंह अपनी महिला रिश्तेदार चंदा देवी के साथ रहता था. शनिवार सुबह दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद पप्पू सिंह ने तमंचा निकाल लिया और महिला के सिर में सटा कर उसे गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पप्पू ने जब भागने की कोशिश की तो परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी को जमकर पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह और महिला के बीच आपसी संबंध थे. संबंध बिगड़ने के बाद ही दोनों में विवाद हुआ था. फिलहाल घायल आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. कहा कि मामले के खिलाफ तहरीर प्राप्त होते ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- Police Encounter in Shahjahanpur: वांटेड क्रिमिनल सत्यवीर सिंह गिरफ्तार

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद

शाहजहांपुर: जनपद में आपसी विवाद के बाद एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी पप्पू सिंह को पकड़कर पीट-पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल हालत में आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही माहिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के मुताबिक, घटना थाना परौर क्षेत्र के खजूरी गांव की है, जहां के रहने वाला पप्पू सिंह अपनी महिला रिश्तेदार चंदा देवी के साथ रहता था. शनिवार सुबह दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद पप्पू सिंह ने तमंचा निकाल लिया और महिला के सिर में सटा कर उसे गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पप्पू ने जब भागने की कोशिश की तो परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी को जमकर पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह और महिला के बीच आपसी संबंध थे. संबंध बिगड़ने के बाद ही दोनों में विवाद हुआ था. फिलहाल घायल आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. कहा कि मामले के खिलाफ तहरीर प्राप्त होते ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- Police Encounter in Shahjahanpur: वांटेड क्रिमिनल सत्यवीर सिंह गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.