शाहजहांपुर: सदर बाजार थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर जमकर पीटा और बंधक बना लिया. हद तो तब हो गई जब ग्रामीण पुलिस के सामने भी महिला को पीटते रहे. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर गांव की है.
- जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया.
- महिला को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी ग्रामीण महिला को पीटते रहे.
- इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ के सामने मूकदर्शक बने रहे.
- पुलिस के सामने ही ग्रामीणों ने महिला को एक कमरे में बंद कर दिया.
- हालांकि बाद में थाने से पहुंची अन्य पुलिस फोर्स ने महिला को ग्रामीणों से छुड़वाया.
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास अक्सर घूमती हुई नजर आती है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस किसी भी तरह की बच्चा चोरी की घटना से इनकार कर रही है और घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.