शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में कुम्हारों के दिन फिर बदलेंगे. कुम्हारों के लिये नगर निगम ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. जिससे अब चाय की दुकानों और होटलों पर लोग मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीते हुए नजर आएंगे. इसके लिए नगर निगम ने कार्य के योजना तैयार कर ली है. जिससे कुम्हारों के मिट्टी के काम को फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा.
- शाहजहांपुर के नगर निगम ने कुम्हारों की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है.
- अब क्षेत्र की सभी चाय की दुकानों और होटलों पर चाय के लिए कुल्हड़ का प्रयोग किया जाएगा.
- जिससे कुम्हारों के मिट्टी का काम पुनर्जीवित हो सकेगा.
- जनता को हानिकारक प्लास्टिक के ग्लासों से भी बचाया जा सकेगा.