ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: विकास कार्यों की जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, प्रधान जख्मी - prime minister housing scheme

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विकास कार्यों की समीक्षा करने आई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. अधिकारियों का आरोप है कि जब टीम ने जांच की वीडियोग्राफी शुरू की तो कुछ महिलाओं के साथ रणवीर सिंह और राकेश ने टीम पर हमला कर दिया.

ग्रामीणों ने जांच टीम पर किया हमला.
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: गांव में विकास कार्यों की जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. साथ ही प्रधान पर भी हमला करके उसे घायल कर दिया. ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास न मिलने से प्रधान से नाराज थे. फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है.

ग्रामीणों ने जांच टीम पर किया हमला.

ग्रामीणों ने जांच टीम पर किया हमला

  • घटना थाना सिधौली क्षेत्र के बिलंदपुर गद्दीपुर गांव की है.
  • सरकारी आवास और शौचालयों के निरीक्षण के लिए एक जांच टीम गांव में भेजी गई थी.
  • अधिकारियों का कहना है कि गांव के रणवीर सिंह ने आईजीआरएस पर आवास के संबंध में शिकायत की थी.
  • जांच करने आई टीम ग्राम प्रधान पति योगेश सिंह को भी अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची थी.
  • अधिकारियों का आरोप है कि जब टीम ने जांच की वीडियोग्राफी शुरू की तो कुछ महिलाओं के साथ रणवीर सिंह और राकेश ने टीम पर हमला कर दिया.
  • ग्रामीणों ने दो सचिव और एक जेई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
  • जांच करने गई टीम ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
  • ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गए.

फिलहाल गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.

शाहजहांपुर: गांव में विकास कार्यों की जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. साथ ही प्रधान पर भी हमला करके उसे घायल कर दिया. ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास न मिलने से प्रधान से नाराज थे. फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है.

ग्रामीणों ने जांच टीम पर किया हमला.

ग्रामीणों ने जांच टीम पर किया हमला

  • घटना थाना सिधौली क्षेत्र के बिलंदपुर गद्दीपुर गांव की है.
  • सरकारी आवास और शौचालयों के निरीक्षण के लिए एक जांच टीम गांव में भेजी गई थी.
  • अधिकारियों का कहना है कि गांव के रणवीर सिंह ने आईजीआरएस पर आवास के संबंध में शिकायत की थी.
  • जांच करने आई टीम ग्राम प्रधान पति योगेश सिंह को भी अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची थी.
  • अधिकारियों का आरोप है कि जब टीम ने जांच की वीडियोग्राफी शुरू की तो कुछ महिलाओं के साथ रणवीर सिंह और राकेश ने टीम पर हमला कर दिया.
  • ग्रामीणों ने दो सचिव और एक जेई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
  • जांच करने गई टीम ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
  • ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गए.

फिलहाल गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.

Intro:स्लग-टीम की पिटाई

एंकर- यूपी के शाहजहांपुर में गांव में जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। साथ ही प्रधान पर भी हमला करके उसे घायल कर दिया। फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है ।Body:घटना थाना सिधौली क्षेत्र के बिलंदपुर गद्दीपुर गांव का है । जहां सरकारी आवास और शौचालय के लिए एक जांच टीम गांव में भेजी गई थी। आरोप है कि गांव के रणवीर सिंह ने आईजीआरएस पर आवास के संबंध में शिकायत की थी। जब जांच टीम ग्राम प्रधान योगेश सिंह को भी अपने साथ लेकर मौके पर गई। आरोप है कि जब टीम ने अपनी जांच और मौके की वीडियोग्राफी शुरू की तो कुछ महिलाओं के साथ गांव के रणवीर सिंह राकेश और नज्जू ने जांच टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दो सचिवों और एक जेई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा । जिससे वह मौके पर बेहोश हो गए। जांच करने गई टीम ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई ।
बाईट-योगेश सिंह, घायल प्रधान
बाईट-सौरभ गंगवार, खंड विकास अधिकारी, सिधौलीConclusion:फिलहाल गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही जांच टीम का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया । अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है । साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.