शाहजहांपुरः चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता को SIT ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पीड़िता पर स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. एसआईटी ने पीड़िता को बुधवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था. कोतवाली में दाखिल करने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उसे एसीजेएम फर्स्ट के कोर्ट में पेश किया गया.
फिलहाल एसआईटी ने पीड़िता को भारी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया है. बता दें कि चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा पर भी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज है. इसमें पीड़िता के तीन दोस्त रंगदारी मांगने के आरोप में पहले ही जेल जा चुके हैं. एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.