शाहजहांपुर: हिन्दू देवी-देवताओं पर मोरारी बापू की विवादित टिप्पणी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में काफी नाराजगी है. ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद ने भी मोरारी बाबू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शाहजहांपुर के विहिप नेता राजेश अवस्थी ने मोरारी बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिले के सदर थाने में एक तहरीर भी दी है.
विहिप नेता राजेश अवस्थी रविवार को अपने समर्थकों के साथ सदर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. इस तहरीर में मोरारी बापू पर एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण, उनके भाई बलराम समेत अन्य देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. तहरीर में कहा गया है कि, मोरारी बाबू ने भगवान को शराबी बताया था.
शाहजहांपुरः सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत, विभाग पर पेंशन न देने का आरोप
विहिप नेता राजेश अवस्थी ने कहा कि भगवान और देवी-देवताओं का अपमान हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि अगर मोरारी बापू शाहजहांपुर मे आते हैं तो उनका स्वागत जूतों की माला पहनाकर किया जाएगा. साथ ही उनका सिर मुंडवाकर उनको पूरे शहर मे घुमाया जाएगा.