शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में यूपी का सबसे बड़ा योगदान होगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे हैं. देश-विदेश में भी यूपी का डंका बज रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत टॉप 5 इकोनॉमी इन द वर्ल्ड बनने वाला है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये ट्रैक रिकॉर्ड बता रहा है. दरअसल पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद तिलहर के ब्लॉक परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने लाभार्थियों को सरकार की तमाम योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एक-एक योजना आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर यहां एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट हैं जो उत्तर प्रदेश का डंका बजा रहे हैं. लोग यहां आना चाहते हैं और निवेश करना चाहते हैं. ये ग्रोथ इंजन की भूमिका निभा रहा है. पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद का यह भी कहना है कि हम लोग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं. गांव-गांव तक विकसित भारत यात्रा जा रही है. एक नए भारत का निर्माण हो रहा है, जो एक सोच लेकर प्रधानमंत्री आगे बड़े हैं, वह धरातल तक परिणाम और परिवर्तन दिखाई दे रहा है. भारत टॉप 5 इकोनॉमी इन द वर्ल्ड बनने वाला है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये ट्रैक रिकॉर्ड बता रहा है.