शाहजहांपुर: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जनता अब आम आदमी पार्टी को नगर निगम का इंजन सौंपना चाहती है. उनका चुनाव निशान भी झाड़ू है. झाड़ू ही सफाई करने का काम कर सकती है.
सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यूपी के सीएम खुद को बाबा बुलडोजर कहते हैं. सीएम लोगों की जाति देखकर बुलडोजर चलाते हैं. यह एक विध्वंसक सोच वाली सरकार है. देश और प्रदेश संविधान के कानून से चलना चाहिए. पीएम मोदी और सीएम योगी का इंजन फेल हो चुका है. पीएम की सारी मेहरबानी उनके अपने गुजराती दोस्त अडानी पर है. साथ ही सीएम योगी का इंजन भी फेल बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में 26 हजार सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं. लखीमपुर, हाथरस कांड ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. हाल ही में अतीक अहमद के मर्डर से यूपी में कानून व्यवस्था फेल नजर आई है.
मीडिया द्वारा बीजेपी सभी 17 नगर निगम में जीत हासिल करती नजर आ रही है. इस सवाल के जवाब में आप सांसद ने कहा कि सी वोटर सर्वे तिकड़मबाजी वाला है. उन्होंने कहा कि यूपी में राम मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है. जल शक्ति मिशन में घोटालेबाजी हुई है. उन्होंने कहा कि जीत और हार का फैसला यूपी की जनता करेगी.
यह भी पढ़ें- चन्दौली में भाजपा विधायक और सभासद प्रत्याशी में नोकझोंक, एक दूसरे पर लगाया आरोप