शाहजहांपुर: जनपद में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले चरण के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरपयोग जमकर कर रही है.
विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सरकार के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा अपने समाज की एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी के पक्ष में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के चुनाव में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया है. बीजेपी यूपी निकाय चुनाव पुलिस और सत्ता के दबाव में जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस दिन जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी हो गई. उस दिन भारतीय जनता पार्टी की कोई मशीनरी काम नहीं आएगी. पूर्व मंत्री राम आसरे ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी. जबकि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में हर बूथ पर हार का सामना करेगी.
पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है. निश्चित रूप से बीजेपी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि 2022 के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 50 से 60 सीटों पर 2 से 3 हजार के नजदीकी मतों से हारी थी. जिसकी वजह से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनी थी. वहीं बिना नाम लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए. बीजेपी नेता केवल पैसा बनाने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है.